16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में अवैध शराब तस्करी पर ईडी का शिकंजा, इस जिले में कई ठिकानों पर छापेमारी

Enforcement Directorate: बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद यहां चोरी-छिपे शराब का बड़ा अवैध कारोबार हो रहा है. इसके खिलाफ विभिन्न जांच एजेंसियों की कार्रवाई भी होती रहती है. बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक बार फिर अवैध शराब तस्करी के नेटवर्क पर कार्रवाई की है.

Enforcement Directorate: बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद यहां चोरी-छिपे शराब का बड़ा अवैध कारोबार हो रहा है. इसके खिलाफ विभिन्न जांच एजेंसियों की कार्रवाई भी होती रहती है. बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक बार फिर अवैध शराब तस्करी के नेटवर्क पर कार्रवाई की है.

इन जगहों में हुई छापेमारी

मिली जानकारी के अनुसार ईडी की विभिन्न टीमों ने बुधवार को मुजफ्फरपुर, हरियाणा के गुरुग्राम, अरुणाचल प्रदेश के नाहरलागुन और नामसाई तथा झारखंड की राजधानी रांची में एक साथ सात जगहों पर छापेमारी की. ईडी की यह कार्रवाई अवैध शराब तस्करी के मुख्य सरगना सुनील भारद्वाज और उसके करीबियों पर शिकंजा कसने के लिए की गई है.

इस मामले में पहले भी जांच कर चुकी है ईडी

मिली जानकारी के अनुसार यह छापेमारी उसी मामले में हुई है जिसमें ईडी पहले ही जांच कर चुकी है और इस मामले में लगभग 9.31 करोड़ की संपत्ति कुर्क की जा चुकी है. सूत्र के मुताबिक सुनील भारद्वाज पर बिहार में शराबबंदी कानून के बावजूद राज्य के भीतर और बाहर शराब की अवैध तस्करी का एक संगठित नेटवर्क बनाने  का आरोप है. इस नेटवर्क के माध्यम से न सिर्फ शराब की खेप शराबबंदी वाले राज्य बिहार में लाई जाती थी, बल्कि फर्जी दस्तावेजों और गुप्त रास्तों का इस्तेमाल करके लाखों रुपये का काला धन भी इकट्ठा होता था.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

कई सबूत भी मिले

जानकारी मिली है कि आज की छापेमारी में ईडी को कई अहम दस्तावेज़, डिजिटल डेटा और वित्तीय लेन-देन के सबूत मिले हैं. इसकी मदद से इस नेटवर्क के दायरे और पैमाने को उजागर किया जा सकता है. जांच एजेंसी को शक है कि इस रैकेट के तार बिहार के अलावा बाहर के राज्यों से जुड़े हैं. बता दें कि बिहार में लगभग 10 साल से पूरी तरह शराबबंदी कानून लागू होने के बाद भी अवैध शराब का धंधा अभी तक बंद नहीं हुआ है.

इसे भी पढ़ें: कम हो जाएगी हाजीपुर-पटना की दूरी, बिहार के इस जिले में 16.40 करोड़ से होगा सड़क निर्माण

Rani Thakur
Rani Thakur
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में लाइफस्टाइल के लिए काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel