21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कम हो जाएगी हाजीपुर-पटना की दूरी, बिहार के इस जिले में 16.40 करोड़ से होगा सड़क निर्माण

News Road in Bihar: मुजफ्फरपुर में माड़ीपुर-सकरी सड़क का निर्माण सितंबर में शुरू हो जाएगा. इस योजना का उद्देश्य जलजमाव की समस्या को दूर करना और यातायात को आसान बनाना है. इस सड़क के बनने से हाजीपुर-पटना जाना आसान होगा और रामदयालु रोड पर ट्रैफिक कम होगा.

News Road in Bihar: जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने व ट्रैफिक व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए मुजफ्फरपुर में माड़ीपुर-सकरी पथ का निर्माण का काम सितंबर में शुरू किया जाएगा. अभी इसकी टेंडर प्रक्रिया चल रही है. पथ निर्माण विभाग की तरफ से टेंडर जारी किया गया है और 20 अगस्त को इसकी तिथि निर्धारित है.

अगले महीने शुरू हो सकता है काम

विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 20 अगस्त को तकनीकी बिड की तिथि जारी की गई है. अब देखा जाएगा कि इसमें कितने बिडर आते हैं और कौन-कौन सफल होते हैं. इसके बाद फिर वित्तीय बिड खोली जाएगी और वर्क आर्डर जारी होगा. पूरी संभावना है कि अगले महीन से काम शुरू कर दिया जाएगा.  

नाले का भी होगा निर्माण

इस योजना पर करीब 16.40 करोड़ रुपये खर्च होंगे. सड़क के साथ-साथ नाले का भी निर्माण किया जाएगा. यहां लगभग 1.95 किलोमीटर लंबा नाला बनाया जाएगा. जिसकी चौड़ाई करीब दो मीटर होगी. इसे फरदो नाला में मिलाया जाएगा ताकि जलजमाव की समस्या हमेशा के लिए खत्म हो जाए. बता दें कि वित्त विभाग की तरफ से राशि आवंटित करने की स्वीकृति मिल चुकी है. अब पथ निर्माण विभाग की ओर से टेंडर की प्रक्रिया शुरू की गई है. जानकारी मिली है कि इस पथ का चौड़ीकरण भी किया जाएगा.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

ट्रैफिक जाम से मिलेगी मुक्ति

प्राप्त जानकारी के अनुसार इसके बनने से भगवानपुर या पश्चिमी क्षेत्र के लोगों के लिए हाजीपुर-पटना जाना आसान हो जाएगा. इसके बाद रामदयालु होकर जाने की आवश्यकता खत्म हो जाएगी. साथ ही रामदयालु रोड में ट्रैफिक भी कम होगा. वहीं, हाजीपुर की ओर से आने वाले वाहन भी सकरी से डुमरी होकर गोबरसही निकल सकेंगे. अभी इस पथ की हालत जर्जर होने व जलजमाव से बदहाल है. यही वजह है कि वाहनों का आवागमन बहुत कम हो गया है.

इसे भी पढ़ें: Bihar News: CSR को लेकर सरकार की नई पहल, अब बिहार के विकास को मिलेगी नई दिशा

Rani Thakur
Rani Thakur
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में लाइफस्टाइल के लिए काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel