22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुजफ्फरपुर के इस अस्पताल में शुरू हुई नई सुविधा, अब मरीजों को बाहर जाने का झंझट खत्म

Bihar News: मुजफ्फरपुर के सदर अस्पताल के मातृ-शिशु अस्पताल में यूरिन कल्चर जांच की सुविधा शुरू हो गई है. मरीजों को अब इस जांच के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा. मरीजों को पहले इस जांच के लिए बाहर जाना पड़ता था, जिससे उन पर आर्थिक बोझ बढ़ता था.  

Bihar News: मुजफ्फरपुर के सदर अस्पताल के मातृ-शिशु अस्पताल में यूरिन कल्चर जांच की सुविधा शुरू हो गई है. मरीजों को अब इस जांच के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा. मरीजों को पहले इस जांच के लिए बाहर जाना पड़ता था, जिससे उन पर आर्थिक बोझ बढ़ता था.   

अस्पताल परिसर में ही होगी जांच

इस सुविधा से मरीजों को समय और पैसे दोनों की बचत होगी. जानकारी के मुताबिक रोजाना औसतन 100 मरीजों को चिकित्सक यूरिन कल्चर की सलाह देते हैं. अब यह जांच अस्पताल परिसर में ही संभव हो सकेगी. मरीजों को बाहर जांच कराने पर 200 रुपये खर्च होते थे, अब यह सुविधा निःशुल्क मिल रही है. अस्पताल के अनुसार इस जांच से संक्रमण के सही कारणों का पता लगाना आसान होता है और इससे चिकित्सक को सही इलाज करने में सहूलियत होती है.

24 घंटे मिलेगी पैथोलाजी जांच की सुविधा

सही समय पर रिपोर्ट मिलने से दवाओं का सही चयन होगा और मरीज जल्दी स्वस्थ होकर घर लौट पाएंगे. आने वाले दिनों में यहां 24 घंटे पैथोलाजी जांच की सुविधा मिले इसकी कवायद चल रही है. अभी मॉडल अस्पताल व मातृ-शिशु अस्पताल में पैथीलाजी जांच सुविधा मिल रही हैं.

एसकेएमसीएच के ब्लड बैंक का लाइसेंस खत्म

मुजफ्फरपुर एसकेएमसीएच का ब्लड बैंक तेरह दिनों से बिना लाइसेंस के ही चलाया जा रहा है. ब्लड बैंक को लाइसेंस ऑपरेट करने, ब्लड कलेक्शन-स्टोरेज व प्रोसेसिंग तथा ब्लड की बिक्री और वितरण के लिए दिया गया था.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

लाइसेंस रिन्यू के लिए आवेदन

निदेशालय औषधि नियंत्रण प्रशासन, बिहार, पटना द्वारा यहां ब्लड बैंक संचालित करने के लिए 6 सितंबर 2015 से 7 सितंबर 2025 तक के लिए लाइसेंस जारी किया गया था. इस तरह लाइसेंस की अवधि समाप्त हुए तेरह से अधिक हो चुके हैं. बावजूद इसके नियम-कायदों को ताख पर रख कर ये सारे काम ब्लड बैंक में हो रहे हैं. जानकारी मिली है कि लाइसेंस रिन्यू के लिए आवेदन दिया गया है. निदेशालय औषधि नियंत्रण प्रशासन, बिहार, पटना की टीम इसका निरीक्षण करेंगी. सब कुछ सही रहने पर फिर से लाइसेंस रिन्यू किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: बिहार के इस जिले में खुलेंगी 18 मिनी मिट्टी टेस्ट लैब, किसानों को होंगे ये फायदे

Rani Thakur
Rani Thakur
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में लाइफस्टाइल के लिए काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel