22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के इस शहर में बॉडी वार्न कैमरे से लैस हुई GRP, ट्रेनों में बदमाशों की गतिविधि पर ऐसे रखेगी नजर

Bihar News: मुजफ्फरपुर राजकीय रेल पुलिस (GRP) को अब अत्याधुनिक बॉडी वार्न कैमरे से लैस कर दिया गया है. ड्यूटी के दौरान उनका यह कैमरा ऑन रहेगा. इस अत्याधुनिक तकनीक से हर एक व्यक्ति की गतिविधि कैमरे में कैद होती रहेगी.

Bihar News: मुजफ्फरपुर राजकीय रेल पुलिस (GRP) को अब अत्याधुनिक बॉडी वार्न कैमरे से लैस कर दिया गया है. ड्यूटी के दौरान उनका यह कैमरा ऑन रहेगा. वह चाहे ट्रेन की एस्कार्टिंग, छापेमारी या फिर प्लेटफार्म की चेकिंग कर रहे हों लेकिन ड्यूटी के दौरान उनके बॉडी में कैमरा हमेशा लगा रहेगा.

कैमरे के फायदे

इस अत्याधुनिक तकनीक से हर एक व्यक्ति की गतिविधि कैमरे में कैद होती रहेगी. इस कैमरे के कई सारे फायदे होंगे. जैसे, पुलिस को इससे डीजिटल एविडेंस मिलेगा, कोर्ट में अभियुक्त को सजा दिलाने में मदद मिलेगी, कैमरा बिल्कुल मोबाइल की तरह काम करेगा, इसकी रिकार्डिंग अपनी इच्छानुसार रख सकते हैं, नहीं तो एक महीने बाद यह ऑटो डिलीट हो जाएगा.

17 थानों को दिए गए कैमरे

मुजफ्फरपुर रेल एसपी वीणा कुमारी ने मुजफ्फरपुर रेल थानाध्यक्ष समेत कुल 17 थाने के थानाध्यक्षों को 260 से अधिक अत्याधुनिक बॉडी वार्न कैमरे दिए हैं. मुजफ्फरपुर जीआरपी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार को 27 कैमरे मिले हैं. राज्य पुलिस मुख्यालय के आदेश पर पुलिस लाइन में इसकी ट्रेनिंग भी दी गई है.

अधिकारियों को मिली ट्रेनिंग

इस कड़ी में सभी थानों से दो अधिकारियों को बुलाकर ट्रेनिंग देकर उनको मास्टर ट्रेनर बनाया गया है. अब वे लोग अपने-अपने थाने में जाकर सीपाही, हवलदार व अन्य अधिकारियों को इसकी ट्रेनिंग देकर काम पर भेजेंगे. हालांकि जिला पुलिस को बहुत दिनों पहले से ही बॉडी वार्न कैमरे मिले हुए हैं. बता दें कि उत्तर प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों में पांच साल पहले से जीआरपी बॉडी वार्न कैमरे मिल हुए हैं और उससे ड्यूटी भी कर रहे हैं.

कैमरे की विशेषता

जानकारी के अनुसार बॉडी वार्न कैमरे में आधुनिक सुविधाएं जैसे वाटरप्रूफिंग, नाइट विजन और 128 जीबी तक की विस्तार योग्य मेमोरी शामिल है. जिसकी वजह से यह कैमरे रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में हर गतिविधि को रिकार्ड कर और सबूत जुटाने में मददगार है. इस कैमरे की विशेषता है कि यह 10 डिग्री से 50 डिग्री सेल्सियस तक के तापमान में काम कर सकता है. वाटरप्रूफ के साथ-साथ नाइट विजन होने की वजह से यह रात में भी साफ-साफ रिकार्डिंग करेगा.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

साक्ष्य जुटाने में होगी आसानी

जीआरपी के जवान इन कैमरों से रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में होने वाली तमाम गतिविधि को रिकार्ड कर सकेंगे. यह रिकार्डिंग अदालती कार्यवाही में सबूत के तौर पर काम आएगा. ये कैमरे अपराध रोकने और उसकी जांच में मदद करेंगे. इतना ही नहीं इस केमरे से पुलिस की गतिविधियों में भी परादर्शिता आएगी. आम लोगों के साथ पुलिस के बर्ताव को भी रिकार्ड किया जाएगा, जिससे जवाबदेही बढ़ेगी. जीपीएस से लैस इन कैमरों की खासियत है कि यह 12 घंटे तक बैकअप देगा और 12 घंटे रिकार्ड भी करेगा.

इसे भी पढ़ें: बिहार में अब हर मकान को मिलेगा डिजिपिन, गली-मोहल्लों की मैपिंग पूरी

Rani Thakur
Rani Thakur
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में लाइफस्टाइल के लिए काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel