16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सरकारी स्कूल के बच्चों के लिए IIT JEE और NEET की तैयारी करना हुआ आसान, जानिए पूरा अपडेट

Bihar Education: बिहार के मुजफ्फरपुर के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए अब IIT NEET जैसी परीक्षाओं की तैयारी करना बहुत आसान होगा. सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले स्टूडेंट पढ़ाई के साथ-साथ अब आइआइटी, नीट व अन्य इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर सकेंगे. इसके लिए उन्हें स्कूल की लाइब्रेरी में प्रतियोगिता परीक्षा की पुस्तकें पढ़ने को मिलेंगी.

Bihar Education: बिहार के मुजफ्फरपुर के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए अब IIT NEET जैसी परीक्षाओं की तैयारी करना बहुत आसान होगा. सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले स्टूडेंट पढ़ाई के साथ-साथ अब आइआइटी, नीट व अन्य इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर सकेंगे. इसके लिए उन्हें स्कूल की लाइब्रेरी में प्रतियोगिता परीक्षा की पुस्तकें पढ़ने को मिलेंगी.

ऐसे पढ़ाई करेंगे बच्चे

सरकार की तरफ से प्लस टू स्कूलों को कई पुस्तकें उपलब्ध कराई गई हैं. दूसरी तरफ प्लस टू स्कूलों में बनी ई-लाइब्रेरी में नीट व आइआइटी जेईई परीक्षा स्तर का मॉक टेस्ट भी शुरू कर दिया गया है. इस आइआइटी जेईई के मॉक टेस्ट से राष्ट्रीय स्तर की इन बड़ी प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को खुद का आंकलन करने का मौका मिलेगा. इसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों की मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई में रुचि बढ़ाना है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

लाइब्रेरी में बैठकर करेंगे तैयारी

जानकारी मिली है कि गरीब बच्चे महंगी पुस्तकें नहीं खरीद पाते थे लेकिन अब सरकार के इस प्रयास से विद्यार्थी आसानी से परीक्षा की तैयारी कर पाएंगे. लाइब्रेरी में इंजीनियरिंग व मेडिकल की पुस्तकें आ गई हैं. विद्यार्थी अब लाइब्रेरी में बैठकर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करेंगे.

इसे भी पढ़ें: बिहार के इस शहर में बॉडी वार्न कैमरे से लैस हुई GRP, ट्रेनों में बदमाशों की गतिविधि पर ऐसे रखेगी नजर

Rani Thakur
Rani Thakur
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में लाइफस्टाइल के लिए काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel