मुजफ्फरपुर के सिकंदरपुर कुंडल इलाके में देर रात आपसी विवाद में एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. उसके पेट और पेट के नीचे दो गोली लगी थी. मृतक की पहचान कनक उर्फ आदर्श के रूप में की गयी. सूचना मिलने पर नगर थाने की पुलिस ने ब्रह्मपुरा थाना चौक स्थित एक निजी अस्पताल पहुंचकर जांच की.
अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत
मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि युवक की मौत कैसे हुई, इसका खुलासा परिजनों के बयान के बाद ही होगा. परिजन कुछ भी बताने से इनकार कर रहे हैं. पुलिस सूत्रों की माने तो कनक उर्फ आदर्श कुमार नगर थाने के सिकंदरपुर कुंडल का रहने वाला था. उसके पिता का नाम हिमांशु सिंह हैं. गोली लगने के बाद उसे जख्मी हालत में ब्रह्मपुरा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया,जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.
मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा
वारदात के बारे में देर रात करीब साढ़े 11 बजे पुलिस को सूचना मिली. इधर मामले की जानकारी मिलने पर परिजन भी अस्पताल पहुंचे. उसकी मौत की सूचना पर परिजनों ने अस्पताल में हंगामा भी किया. देर रात नगर थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया. नगर थानेदार अनिल कुमार ने बताया कि घटना के कारणों का पता लगाने के लिए छानबीन की जा रही है. घटना के बाद इलाके में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. जबकि परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.