14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अब थानों में नहीं, हर शनिवार को अंचल में होगा भूमि विवाद का निपटारा, विजय सिन्हा का बड़ा ऐलान

Bihar Bhumi: विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि कार्यकाल के शुरुआती 100 दिनों में पहले हर प्रमंडल और फिर हर जिला में जनता के बीच जाकर संवाद किया जायेगा. इससे भूमि विवाद, जन शिकायत और विभागीय कार्यप्रणाली से जुड़ी अड़चनों को समझ कर परेशानियां दूर होंगी.

Bihar Bhumi: डिप्टी सीएम और राजस्व व भूमि सुधार मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि अब भूमि विवाद का निपटारा अंचल में ही होगा. शनिवार को थाने में जनता दरबार का आयोजन होता था, जिसमें सीओ और थानेदार भूमि विवाद का निपटारा करते थे. यह काम अब अंचल में होगा. थानेदार को संबंधित अंचल में जाना होगा. इसकी मानिटरिंग एसपी करेंगे.

विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि राज्य में राजस्व एवं भूमि सुधार व्यवस्था को पारदर्शी और जवाबदेह बनाने के उद्देश्य से भूमि सुधार जनकल्याण संवाद की शुरुआत की गयी है. उन्होंने कहा कि ऐसी व्यवस्था बनाना है कि वे रहें न रहें व्यवस्था बनी रहे और जमीन संबंधी समस्या का आसानी से समाधान होता रहे.

सरकारी जमाबंदी निजी नाम से कराने वाले की दे सूचना

डिप्टी सीएम ने घोषणा की कि सरकारी जमीन की जमाबंदी निजी नाम से कराने वालों की जानकारी देने वालों को भी विभाग सम्मानित करेगा. अभी आम लोगों की सर्वाधिक शिकायत दाखिल-खारिज, परिमार्जन प्लस और इ-मापी को लेकर है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि लंबित मामलों का निष्पादन अगले 15 दिनों में किया जाये.

प्रदेश के सभी सीओ और राजस्व कर्मचारियों की छुट्टी रद्द

डिप्टी सीएम ने कहा कि सभी सीओ और राजस्व कर्मचारियों की दिसंबर माह की छुट्टियां रद्द की गयी हैं. अंचल कार्यालयों में नियम, प्रक्रिया और सेवाओं की जानकारी बैनर-पोस्टर के माध्यम से प्रदर्शित करने और सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक( सप्ताह में 6 दिन) के तहत जनता के लिए उपलब्ध रहने का निर्देश दिया गया है.


बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

डीएम व एसपी करेंगे मॉनिटरिंग

डिप्टी विजय सिन्हा ने कहा कि अंचल कार्यालयों को दलाल और भू-माफिया मुक्त बनाने के लिए डीएम और एसपी आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे. फीडबैक केवल वरीय पदाधिकारियों से नहीं, बल्कि सीधे आम जनता से लिया जायेगा. बेहतर कार्य करने वालों को प्रोत्साहन और पुरस्कार मिलेगा, जबकि विभाग की छवि धूमिल करने वालों पर कठोर कार्रवाई होगी.

इसे भी पढ़ें: अगले 120 घंटे बिहार में बदला रहेगा मौसम का मिजाज, 26 जिलों में ऑरेंज और 12 जिलों में IMD का येलो अलर्ट

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel