-इनमें 19 महिलाएं व 11 पुरुष बंदी कर रहे व्रत
मुजफ्फरपुर.
शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में छठ गीत गूंजने लगे हैं. जेल में 19 महिलाएं व 11 पुरुष बंदी चैती छठ का व्रत कर रहे हैं. जेल प्रशासन ने व्रतियों के बीच पूजन सामग्री व वस्त्र वितरित किया. बंदियों ने पूरे नियम-निष्ठा से खरना का व्रत रखा. सेंट्रल जेल के पोखर की साफ-सफाई कर उसे रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया है. जेल अधीक्षक ब्रिजेश सिंह मेहता ने बताया कि सेंट्रल जेल में 30 बंदी चैती छठ का व्रत कर रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है