उपमुख्य संवाददाता. मुजफ्फरपुर. ऑटो रिक्शा और इ रिक्शा कर्मचारी संघ ने सोमवार को बैरिया गोलंबर के समीप कार्यालय में बैठक कर 20 मई को होने वाली राष्ट्रव्यापी हड़ताल की तैयारी और उसकी रूपरेखा पर चर्चा की. अध्यक्षता संघ के प्रधान मोहम्मद इलियास इलू ने की. इस मौके पर सीटू से जुड़े विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखे. सभी वक्ताओं ने चार श्रम कानूनों का पुरजोर विरोध करने का निर्णय लिया. बैठक में सरकार से मजदूर हित में कार्य करने का आग्रह किया गया. साथ ही, परिवहन क्षेत्र में प्रतिदिन लाए जा रहे नए-नए कानूनों पर चिंता व्यक्त की गयी, जिससे इस क्षेत्र में रोजगार पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है. वक्ताओं ने कहा कि मजदूरों के काम करने के अधिकार को नहीं छीना जाये. बैठक में मोहम्मद हारून, वीरेंद्र प्रसाद यादव, दिनेश भगत, मुकुंद कुमार, कैलाश सिंह, सुदेश्वर सहनी, विनोद पासवान, नमिता सिंह, एआर अन्नू और चंद्रभूषण झा मुख्य रूप से मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है