उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुररंगीलो फागुणोत्सव में कोलकाता व दिल्ली से आये कारीगरों ने रंग-बिरंगे फूलों से सूतापट्टी स्थित श्याम मंदिर में बाबा का महाशृंगार किया. पूरे मंदिर को मनोरम रूप से सजाया गया. इसे देखकर भक्त मुग्ध हो उठे. शाम में भजन कार्यक्रम की शुरुआत हुई. श्याम मंदिर परिवार के सोहन अग्रवाल व अन्य सदस्यों ने भजनों की शुरुआत गणेश वंदना से की.
इसके बाद जयपुर से आयी भजन गायिका सुरभि चतुर्वेदी व कोलकाता की लता सिंह राजपूत ने बेहतरीन भजन सुनाये. धीरे-धीरे जाना फागण धीरे धीरे जाना, फागण आयो चालो बाबा के द्वार, यो कुन सिंणगारयो यो कुन सिंणगारयो, बनवारी तेरी यारी ने दीवाना बना दिया मस्ताना बना दिया भजनों से लोगों को खूब झुमाया.बाबा को छप्पन भोग का प्रसाद
इसके बाद फतेहाबाद से आये भजन प्रवाहक अंकुर गोयल ने भजनों से श्याम प्रेमियों को डुबोये रखा. इसके बाद बाबा को छप्पन भोग का प्रसाद चढ़ाया गया. बाबा का महाशृंगार पप्पू सिंघानिया की देख-रेख में हुआ. मौके पर मुख्य रूप से गोपाल ढंढारिया, बिनोद बंका, मटू सुरेका, किशन तुलस्यान, हरि ओम गुप्ता, सज्जन सुरेका, संदीप कौशिक, अभिषेक नाथानी, बंटी सर्राफ, कन्हैया साह, अंशु केडिया, मंटू सुरेका, चीकू नाथानी, राधा बंका, ज्योति नाथानी, मधु बारोलिया, सीमा सर्राफ, पवन मोजासिया, केपी पप्पू, जगदीश बंका, अशोक खेतान, महेश शर्मा, कन्हैया खंडेलिया आकाश भीमसेरिया, अनूप बंका व नवीन चाचान मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है