37.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

पवन एक्सप्रेस के अलावा लीची ढुलाई के लिए मिलेग सकती है स्पेशल ट्रेन

पवन एक्सप्रेस के अलावा लीची ढुलाई के लिए मिलेगी स्पेशल ट्रेन

Audio Book

ऑडियो सुनें

:: पीसीसीएम इंदु रानी दुबे ने किया मुजफ्फरपुर स्टेशन का निरीक्षण, लीची उत्पादकों के साथ बैठक कर समस्याओं को जाना

::: पिछले वर्ष 6.5 हजार क्विंटल लीची का हुआ था लदान, इस साल 10 हजार क्विंटल लदान का लक्ष्य निर्धारित

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

पूर्व मध्य रेल की प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक (पीसीसीएम) इंदु रानी दुबे ने शनिवार को मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन का दौरा किया. लीची उत्पादकों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की. वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रौशन कुमार ने इस बैठक का संचालन किया, जिसमें उप मुख्य ऑपरेशन प्रबंधक (कोचिंग) एमतियाज आलम समेत मंडल के कई अधिकारी मौजूद रहे. बैठक में इंदु रानी दुबे ने लीची किसानों से सीधे संवाद कर उनकी परेशानियों को ध्यान से सुना. पिछले साल मुजफ्फरपुर स्टेशन से 6.5 हजार क्विंटल लीची लोड की गई थी और इस वर्ष इसे बढ़ाकर 10 हजार क्विंटल तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है. उत्पादकों की सहूलियत के लिए रेलवे ने कई महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं, जिनमें समर्पित पार्सल कार्यालय की स्थापना से लीची उत्पादकों को बुकिंग और भेजने में आसानी होगी. अस्थायी शेड का निर्माण होने से लीची को सुरक्षित और व्यवस्थित रखने की व्यवस्था की जायेगी. पवन एक्सप्रेस के अतिरिक्त लदान सुविधा को और बेहतर बनाने के लिए विशेष ट्रेन चलाने पर विचार किया जा रहा है.

पीसीसीएम ने कहा कि पूर्व मध्य रेल लीची उत्पादकों को बेहतर परिवहन और समय पर सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है, जिससे वे अपने उत्पाद आसानी से देश के अलग-अलग बाजारों में पहुंचा सकें और अपनी आय बढ़ा सकें. बैठक के समापन पर लीची उत्पादकों ने रेलवे प्रशासन का आभार व्यक्त किया. कहा कि उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना गया है और उनके समाधान के लिए सकारात्मक कदम उठाये जा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel