Amrit Bharat Express: यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पूर्व मध्य रेल ने एक निर्णय लिया है. जिसके तहत मुजफ्फरपुर से चलकर आरा के रास्ते बेंगलुरु के बीच एकतरफा अमृत भारत स्पेशल चलाई जाएगी.
मुजफ्फरपुर-बेंगलुरु अमृत भारत स्पेशल
ट्रेन नंबर 05545 मुजफ्फरपुर-बेंगलुरु अमृत भारत स्पेशल जो 11 और 12 नवंबर को मुजफ्फरपुर से 21:15 बजे चलेगी. यह ट्रेन 23 बजे पाटलिपुत्र, 23.30 बजे दानापुर, रात्रि 12:03 बजे आरा जं, 13:48 बजे बक्सर, 02.54 बजे डीडीयू ठहरते हुए जबलपुर, इटारसी, नागपुर के रास्ते अगले दिन 23.50 बजे बेंगलुरु पहुंच जाएगी.
स्लीपर क्लास के 11 और जनरल के 8 कोच की व्यवस्था
इसके कोच की बात करें तो अमृत भारत स्पेशल होने की वजह से इसमें स्लीपर क्लास के 11 और जनरल क्लास के 8 कोच लगे रहेंगे. इसकी बुकिंग यात्री पीआरएस काउंटर और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर कर सकते हैं.
तत्काल टिकट की मारामारी
जानकारी के अनुसार, दानापुर रेल मंडल के आरा जंक्शन पर तत्काल टिकट की मारामारी हो रही है. बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान खत्म होते ही आरा जंक्शन पर शुक्रवार की सुबह से यात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ी. वोट करने करने के बाद वापस अपने कार्य स्थल पर लौटने के लिए पुलिसकर्मी, अधिकारी और आम यात्री सुबह से ही रेलवे स्टेशन पर तत्काल और वेटिंग टिकट की लाइन में खड़े नजर आए. इस दिन सुबह 10 बजे से ही आरा रेलवे स्टेशन के आरक्षण काउंटर पर यात्रियों की लंबी-लंबी लाइनें लगनी शुरू हो गईं. इस दौरान यात्रियों ने रेलवे प्रशासन से तत्काल टिकट की संख्या बढ़ाने और अतिरिक्त कोच लगाने की भी मांग रखी.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
अतिरिक्त कोच जोड़ने पर विचार
रेलवे के अनुसार, चुनाव समाप्ति के बाद भीड़ सामान्य से दोगुनी हो गई है. तत्काल टिकट के लिए सीमित कोटा की वजह से कई यात्रियों को टिकट नहीं मिल रहा. रेलवे की तरफ से अतिरिक्त कोच जोड़ने और बुकिंग समय बढ़ाने पर भी विचार जारी है, ताकि यात्रियों को सुविधा मिल सके.
इसे भी पढ़ें: Bihar Elections 2025: आरजेडी ने लगाया स्ट्रांग रूम में गड़बड़ी का आरोप, कहा- मध्य रात्रि में विभिन्न विधानसभाओं का…

