Amrit Bharat Express: मुजफ्फरपुर से हैदराबाद के बीच नयी अमृत भारत ट्रेन की घोषणा के बाद से ही स्थानीय जंक्शन पर अधिकारियों की गतिविधियां तेज हो गई हैं. इस घोषणा से ठीक एक दिन पहले ही इसका नयी रैक मुजफ्फरपुर पहुंच चुका था, जिसने रेलवे प्रशासन की व्यस्तता को और बढ़ा दिया.
रेल मंत्री ने की घोषणा
21 अगस्त की शाम रेल मंत्री ने चार नई अमृत भारत ट्रेनों की घोषणा की, जिनमें से एक मुजफ्फरपुर-हैदराबाद मार्ग के लिए है. यह घोषणा ऐसे समय में हुई है, जब 22 अगस्त को प्रधानमंत्री गया से नयी दिल्ली के लिए अमृत भारत ट्रेन का उद्घाटन करने वाले हैं. इस वजह से मुजफ्फरपुर जंक्शन पर रेलवे अधिकारियों के बीच खासा उत्साह देखा जा रहा है.
तैयार रखी गयी नयी रैक
गुरुवार को मुजफ्फरपुर जंक्शन पर इस ट्रेन की नयी रैक को पूरी तरह तैयार स्थिति में रखा गया. पूरे दिन प्रबंधन, परिचालन और RPF के अधिकारी नोटिफिकेशन का इंतजार करते रहे. हालांकि शाम तक कोई आधिकारिक आदेश जारी नहीं हुआ.
शहरवासियों में उत्साह
मुजफ्फरपुर-हैदराबाद ट्रेन की घोषणा से लोगों में उत्साह है. शहरवासी इस नयी और आधुनिक ट्रेन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो उन्हें दक्षिण भारत के एक महत्वपूर्ण शहर से जोड़ेगी. अधिकारियों का कहना है कि इस सेवा की शुरुआत से यात्रियों की सुविधा और रफ्तार दोनों में सुधार होगा.
Also Read: बिहार में जल्द शुरू होगी गंगा पर वॉटर मेट्रो सेवा, इन जिलों के यात्रियों को मिलेगा इसका फायदा

