11.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एनसीइआरटी की टीम की रेड के बाद फरार दुकानदारों का लोकेशन किया जा रहा ट्रेस

एनसीइआरटी की टीम की रेड के बाद फरार दुकानदारों का लोकेशन किया जा रहा ट्रेस

: रेड के बाद से दुकानों में ताला लगाकर फरार है दुकानदार : एक दर्जन दुकानदारों का मोबाइल नंबर सर्विलांस टीम को भेजा गया : पुलिस पायरेटेड बुक्स की सप्लाई देनेवाले तीनों शातिर को कर रही ट्रेस संवाददाता, मुजफ्फरपुर मोतीझील के पीएन राय गली में कोलकाता से आयी एनसीइआरटी की टीम की छापेमारी के बाद से दुकानें बंद कर फरार हुए दुकानदारों की तलाश में पुलिस ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है. पुलिस अब इन फरार दुकानदारों के मोबाइल लोकेशन को ट्रेस कर रही है और पायरेटेड किताबों के पुराने सिंडिकेट से इनके संभावित संबंधों की भी गहन जांच कर रही है. अब तक की कार्रवाई में पायरेटेड बुक्स छोटे-मोटे दुकानदारों तक सीमित नहीं है, इसका कनेक्शन राजधानी पटना से है. नगर थाने की पुलिस के अनुसार, बीते पांच अगस्त को हुई छापेमारी के तुरंत बाद से ही कई दुकानों पर ताले लटक गए थे, जिससे यह आशंका गहरा गई थी कि दुकानदार किसी बड़े रैकेट का हिस्सा है. पिछले अधिक संदिग्ध दुकानदारों के मोबाइल नंबर सर्विलांस टीम को सौंप दिए हैं. पुलिस पूरे नेटवर्क को ट्रेस करने में जुटी हुई है, जिन दो दुकानों पर एनसीइआरटी की टीम ने नोटिस चस्पा किया था उसके मालिक भी अब तक पुलिस के समक्ष प्रस्तुत नहीं हुए है. संभावना जतायी जा रही है कि एनसीइआरटी की टीम जल्द ही कोलकाता से वापस आकर आगे की कार्रवाई शुरू करेगी. मालूम हो कि एनसीइआरटी की पायरेटेड पुस्तके बेचने को लेकर बंगाल से आए व्यापार प्रबंधक के बयान पर बीते बुधवार को प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इसमें गिरफ्तार शंकर पुस्तक भंडार के संचालक रवि कुमार को नामजद किया था. रवि ने पुलिस को बताया था वह 2004 से ही पायरेटेड पुस्तक बेचने का कारोबार करता आ रहा है. वह रितेश कुमार उर्फ टिंकू व दीपक कुमार से नकली पुस्तक खरीदता था. उसने प्रिंस का मोबाइल नंबर भी पुलिस को उपलब्ध कराया था जो पूरे नेटवर्क को चलाता था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel