अबतक 21 बच्चे मिल चुके हैं पीड़ित
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरउमस वाली गर्मी पड़ रही है. ऐसे में एइएस के पीड़ित भी अब बढ़ रहे हैं. नया केस डेंजर जोन वाले मीनापुर से मिला है. यहां के सुबोध महतो की चार साल की बेटी मिस्टी कुमारी इससे बीमार हो गयी है. उसे चमकी बुखार आया था. इसके बाद पिता उसे सीएचसी लेकर आये. प्रारंभिक इलाज के बाद भी सुधार नहीं हुआ तो उसे एसकेएमसीएच रेफर किया गया. यहां पीकू में उसे भर्ती किया गया.ब्लड सैंपल की जांच में वह पॉजिटिव मिली है.
अब तक 21 बच्चे मिल चुके हैं पॉजिटिव
अबतक 21 बच्चों में एइएस की पुष्टि हुई है. इसमें 18 बच्चे जिले के ही रहनेवाले हैं. शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ गोपाल शंकर साहनी ने कहा कि बच्ची की हालत में सुधार है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है