मुजफ्फरपुर. पैट परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक प्रकरण में कार्रवाई सिर्फ दोषी छात्रों पर ही नहीं बल्कि संबंधित पदाधिकारियों पर भी होना चाहिए. इस बात को रखते हुए छात्र राजद नेता चंदन यादव ने कुलपति को आवेदन दिया है. जिसमें बताया है कि इस घटना ने विश्वविद्यालय की साख को गहरी ठेस पहुंचायी है. इस प्रकरण में केवल दोषी छात्रों पर कार्रवाई करना पर्याप्त नहीं होगा, जबतक इसमें संलिप्त संबंधित पदाधिकारियों व इस परीक्षा आयोजन में जुड़े अधिकारियों पर कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी. छात्र नेता ने कहा कि विश्वविद्यालय एवं छात्र हित में एक सप्ताह में संबंधित दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं होने पर, चरण बद्ध आंदोलन को बाध्य होगें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

