वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
जंक्शन पर रविवार की शाम पूर्वांचल एक्सप्रेस के सामने छलांग लगाने से युवक की दर्दनाक मौत हो गयी. गाड़ी संख्या-15048 गोरखपुर से कोलकाता चलने वाली पूर्वांचल एक्सप्रेस शाम के 4.45 बजे जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या-1 पर प्लेस हो रही थी. इसी दौरान युवक ने छलांग लगा दी. गर्दन कटने से उसकी दर्दनाक मौत हो गयी. घटना के बाद कुछ देर के लिए यात्रियों के बीच अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी. चालक ने तुरंत ट्रेन को रोक दिया. तब तक युवक का शरीर क्षत विक्षत हो चुका था. उसके दोनों हाथ भी कट गए. प्लेटफॉर्म एक पर घटना स्टेशन प्रबंधक कार्यालय के ठीक सामने घटी. आरपीएफ, जीआरपी ने यात्रियों की भीड़ को वहां से अलग किया. शव हटने तक ट्रेन खड़ी रही. करीब आधे घंटे बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया. युवक के पास से कोई भी पहचान पत्र नहीं मिलने के कारण उसका सत्यापन नहीं हो पाया है. जीआरपी शव को जब्त कर आगे की प्रक्रिया में जुट गयी. जीआरपी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने कहा कि सीसी कैमरे में देखा जा रहा है. घटना के संबंध में कुछ यात्रियों ने बताया कि पूर्वांचल एक्सप्रेस आने वाली थी. इस बीच युवक रेल लाइन के किनारे खड़ा था. ट्रेन जैसे ही आयी युवक ने छलांग लगा दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है