मुजफ्फरपुर. बेकरी उद्योग खोलने के नाम पर बैंक से 50 लाख रुपये का लोन लेकर माड़ीपुर की एक महिला फरार हो गयी है. इस संबंध में बैंक प्रबंधन ने शनिवार को काजीमोहम्मदपुर थाने में लिखित देकर कार्रवाई की मांग की है. आरोप है कि माड़ीपुर की रहने वाली एक महिला ने करीब एक वर्ष पहले बेकरी उद्योग स्थापित करने के उद्देश्य से लोन ली थी, लेकिन राशि प्राप्त करने के बाद न तो बेकरी शुरू की और न ही बैंक से कोई संपर्क बनाये रखा. बैंक हेड ने बताया कि लोन स्वीकृति के दौरान महिला ने गलत पता और भ्रामक जानकारी दी थी. लोन की किस्त समय पर जमा नहीं होने पर जब बैंक कर्मियों ने संपर्क करने की कोशिश की तो वह दिये गये पते पर नहीं मिली. जांच के दौरान पता चला कि महिला ने बैंक में गलत पता दिया था. पुलिस ने आवेदन प्राप्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है और महिला की तलाश की जा रही है. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद आगे कानूनी कार्रवाई की जाएगी. गोला बांध रोड में ट्रक ने इ रिक्शा चालक को मारी टक्कर, हालत गंभीर मुजफ्फरपुर . नगर थाना क्षेत्र के गोला बांध रोड में शनिवार की सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक ने रिक्शा चालक को ठोकर मार दी, जिससे रिक्शा चालक घायल हो गया. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलने पर नगर पुलिस टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और ट्रक को जब्त कर चालक व खलासी को हिरासत में ले लिया. दोनों से थाना परिसर में पूछताछ की जा रही है. ट्रक चालक और खलासी दोनों उत्तर प्रदेश के निवासी हैं. प्रारंभिक जांच में लापरवाही से वाहन चलाने की बात सामने आई है. घायल रिक्शा चालक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है. नगर थाना पुलिस ने बताया कि ट्रक मालिक को भी थाने बुलाया गया है. आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद चालक और खलासी को पीआर बॉन्ड पर छोड़ा जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

