पांच तल वाले भवन में आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं होंगी
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरसदर अस्पताल परिसर में 100 बेड के क्रिटिकल केयर यूनिट का निर्माण शुरू हो गया है. 37 करोड़ से इसे बनाया जाना है. जब यह बन जायेगा, तो क्षमता बढ़कर 300 बेड की हो जायेगी. अधीक्षक डॉ बीएस झा ने बताया क्रिटिकल केयर ब्लाॅक का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. यह यूनिट पांच मंजिला भवन के रूप में तैयार होगी, जिसमें आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी. अस्पताल परिसर में पहले से एक माॅडल अस्पताल में सौ व सौ बेड के मातृ-शिशु अस्पताल चल रहा है. इसके अलावा इसका निर्माण कराया जा रहा है, जो सामान्य अस्पताल से अलग होगा.
होंगी कई सुविधाएं
अधीक्षक ने बताया कि क्रिटिकल केयर ब्लाॅक सामान्य अस्पतालों से भिन्न हैं. इसमें सभी 100 बेड ऑक्सीजन सपोर्टेड होंगे. साथ ही वेंटिलेटर, बीपी मानिटर, पल्स माॅनीटर व अन्य जीवनरक्षक उपकरणों की व्यवस्था की जायेगी. 24 घंटे विशेषज्ञ व नर्सिंग स्टाफ की तैनाती रहेगी. उन्होंने बताया कि कोविड-19 के दौरान क्रिटिकल केयर की कमी से कई मरीजों को कठिनाई हुई थी. अब इस ब्लाॅक के शुरू होने के बाद ऐसी स्थिति में मरीजों को तत्काल उपचार मिल सकेगा.
नवजातों के लिए भी विभाग
आइसीयू, आइसोलेशन वार्ड, सर्जिकल यूनिट, लेबर विभाग, डिलीवरी व रिकवरी रूम व नवजात शिशुओं की देखभाल के लिए अलग विभाग रहेगा. यहां गैस पाइपलाइन सिस्टम, ऑक्सीजन व इंफेक्शन प्रिवेंशन कंट्रोल सिस्टम भी लगेगा. गंभीर मरीजों को आवश्यकतानुसार दूसरे वार्ड में सुरक्षित रूप से शिफ्ट किया जा सकेगा. निर्माण एजेंसी ने काम शुरू कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

