ePaper

दहेज का सामान वापस करने पर मुक्त हुए दूल्हा व बराती

13 May, 2017 9:27 am
विज्ञापन
दहेज का सामान वापस करने पर मुक्त हुए दूल्हा व बराती

मुशहरी: डुमरी गांव में बुधवार की रात नशे में धुत बरातियों से हुए विवाद के बाद बंधक बने दूल्हा सहित पांच को 36 घंटे बाद शुक्रवार की दोपहर मुक्त कर दिया गया. वर पक्ष ने उपहार में दिये गये सामान लौटाये, तब दूल्हा व बराती मुक्त हो सके. बैरंग लौटे वर पक्ष की मुसीबत अभी […]

विज्ञापन
मुशहरी: डुमरी गांव में बुधवार की रात नशे में धुत बरातियों से हुए विवाद के बाद बंधक बने दूल्हा सहित पांच को 36 घंटे बाद शुक्रवार की दोपहर मुक्त कर दिया गया. वर पक्ष ने उपहार में दिये गये सामान लौटाये, तब दूल्हा व बराती मुक्त हो सके. बैरंग लौटे वर पक्ष की मुसीबत अभी कम नहीं हुई है. अब पुलिस उन पर नशाखोरी मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी में है. इस मामले में थानाध्यक्ष के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
हाजीपुर की दौलतपुर पंचायत के हरौली भट्टी से डुमरी गांव में बुधवार को बरात आयी थी. बरातियों ने खाने में मीट-मछली की डिमांड कर दी. आरजू-मिन्नत कर उन्हें दही-चूड़ा, पूड़ी, मिठाई खाने पर राजी किया गया. हालांकि, दही खट्टा होने की बात कह बरातियों ने हंगामा कर दिया. इसके बाद मंडप में बैठे लड़के ने अपने होने वाले ससुर को अपशब्द कहना शुरू कर दिया. इतने में लड़के के पिता ने कहा कि चलो तुम्हारी शादी दूसरी जगह करा देंगे. इस पर मामला बिगड़ गया. लड़की ने शादी से इनकार कर दिया.
इस दौरान फोटो खींचने को लेकर भी तनाव की स्थिति बनी. इस पर लड़की पक्ष ने दूल्हा व उसके पिता सहित अन्य बरातियों को बंधक बना लिया. सुबह में शौच के बहाने अधिकतर बराती भाग गये. गुरुवार की दोपहर पंचायत हुई. इसमें एक युवक ने फोटोग्राफी शुरू कर दी.
इस पर जम कर मारपीट हुई. वर पक्ष के गांव से पहुंचे जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में देर रात पंचायत में फैसला लिया गया कि उपहार के सामान लौटाएं, तब बंधक बने दूल्हा चंदन कुमार, पिता जय कुमार चौधरी, कुलदीप चौधरी, अजय सहनी व फोटोग्राफर सुजीत कुमार को मुक्त किया जायेगा. शुक्रवार की दोपहर
हाजीपुर से लड़के के घर वाले सामान लेकर पहुंचे, तब उन्हें मुक्त कर दिया गया. मुखिया पति संजय भगत ने बताया कि उपहार वापस कर दोनों पक्षों ने संबंध नहीं रखने का निर्णय लिया. इसके बाद बंधक बने लोगों को मुक्त कर दिया गया.
एसएसपी के निर्देश पर हरकत में आयी पुलिस
वर पक्ष की सूचना के बावजूद गुरुवार को पुलिस डुमरी नहीं पहुंची. घटना की खबर समाचार पत्रों में प्रकाशित होने पर एसएसपी ने इस मामले में संज्ञान लिया. उनके निर्देश पर इंस्पेक्टर एसपी सिंह, थानाध्यक्ष पीके समर्थ दोपहर बाद डुमरी पहुंचे. पुलिस ने ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों से पूछताछ की. इंस्पेक्टर ने बताया कि बरातियों के नशे में धुत रहने की शिकायत को लेकर दूल्हा, उसके पिता व तीन अन्य पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. थानाध्यक्ष ने बताया कि बंधक बने वर पक्ष व लड़की पक्ष के लोगों को पूछताछ के लिए पुलिस जीप में बैठाया गया, लेकिन स्थानीय लोगों ने हंगामा कर दिया. स्थिति बिगड़ते देख सभी को छोड़ना पड़ा. इसके बाद लड़की पक्ष को थाने बुलाया गया, लेकिन उनलोगों ने शादी में व्यस्त होने की बात कह बाद में आने को कहा है.
विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar