Advertisement
मोतीपुर में प्रसाद खाने से 21 बीमार
मोतीपुर: मोतीपुर थाना क्षेत्र के बरजी सेंधा गांव में मंगलवार को पूजा का प्रसाद खाने से 24 लोग बीमार हो गये. इनमें से रात करीब 11 बजे तक 21 बीमार को पीएचसी में भरती कराया गया.कुछ लोगों का इलाज स्थानीय स्तर पर भी कराया गया. चिकित्सक उनकी स्थिति खतरे से बाहर बता रहे हैं. हालांकि […]
मोतीपुर: मोतीपुर थाना क्षेत्र के बरजी सेंधा गांव में मंगलवार को पूजा का प्रसाद खाने से 24 लोग बीमार हो गये. इनमें से रात करीब 11 बजे तक 21 बीमार को पीएचसी में भरती कराया गया.कुछ लोगों का इलाज स्थानीय स्तर पर भी कराया गया. चिकित्सक उनकी स्थिति खतरे से बाहर बता रहे हैं. हालांकि इनमें से एक बच्चे की स्थिति गंभीर बनी हुई थी.
जानकारी के अनुसार, सीताराम सहनी के यहां कारिख बाबा की पूजा दिन में हुई थी. प्रसाद के रूप में गेहूं के आटे का रोट बना था. शाम में प्रसाद वितरण हुआ. प्रसाद खाने के बाद लोग घर लौट गये. करीब एक घंटे बाद प्रसाद खानेवालों की तबीयत बिगड़ने लगी. उनमें पेट दर्द, उल्टी, सिर दर्द व एेंठन की समस्या हाेने लगी. देखते ही देखते हर घर से इस तरह की शिकायत आने के बाद हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पीड़ितों का इलाज स्थानीय स्तर पर कराया गया. इसके बाद उन्हें पीएचसी पहुंचाया गया.
पेट दर्द व उल्टी की शिकायत पर लोगों को पीएचसी में भरती कराया गया है. डॉक्टरों की टीम इलाज में जुटी है. फूड प्वाइजनिंग से लोग बीमार हुए हैं.
डॉ राधेश्याम सिंह,चिकित्सा पदाधिकारी,पीएचसी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement