18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुशहरी में दबोचे गये तीन लुटेरे

सफलता. रुन्नीसैदपुर में 12 अप्रैल को लूटी थी चॉकलेट लदी पिकअप मुशहरी पुलिस की सहायता से पकड़े गये तीनों बदमाश. उनके पास से लूट के सामान की बरामदगी हुई. मुशहरी : सीतामढ़ी जिले के रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के रामपुर हरी गांव के निकट से 12 अप्रैल को लूटी गयी चॉकलेट लदी पिकअप मामले में तीन […]

सफलता. रुन्नीसैदपुर में 12 अप्रैल को लूटी थी चॉकलेट लदी पिकअप

मुशहरी पुलिस की सहायता से पकड़े गये तीनों बदमाश. उनके पास से लूट के सामान की बरामदगी हुई.
मुशहरी : सीतामढ़ी जिले के रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के रामपुर हरी गांव के निकट से 12 अप्रैल को लूटी गयी चॉकलेट लदी पिकअप मामले में तीन लुटेरों को स्थानीय पुलिस के सहयोग से शनिवार को गिरफ्तार किया गया. लुटेरों की निशानदेही पर लूटी गयी चॉकलेट, गाड़ी का पहिया व लूटा गया मोबाइल बरामद किया गया.
गिरफ्तार लुटेरों में सभापुर का राजू कुमार, तरौरा निवासी मो दिलदार व विशाल कुमार शामिल हैं. इनके एक साथी राजकिशोर राय को वैशाली जिले के बहुआरा गांव से दबोचा गया. इन बदमाशों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.
रुन्नीसैदपुर थाने के एएसआइ शिवनारायण राय ने बताया कि 12 अप्रैल को मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी मार्ग में रामपुर हरी के निकट पिस्तौल के बल पर बदमाशों ने चॉकलेट लदी पिकअप लूट ली थी. इस क्रम में मोबाइल भी लूट ली गयी थी. उक्त मोबाइल को सर्विलांस पर लगाया गया. उसका लोकेशन मुशहरी थाना क्षेत्र मिला. इसके बाद मुशहरी थानाध्यक्ष पुर्णकाम समर्थ के सहयोग से छापेमारी की गयी. तीन लुटेरों को तरौरा व सभापुर से पकड़ा गया. इनके चौथे साथी को वैशाली से पकड़ा गया. इन सभी ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. आरोपितों व बरामद सामान को लेकर रुन्नीसैदपुर पुलिस चली गयी. विदित हो कि पिछले वर्ष सकरा थाना क्षेत्र से लूटी गयी स्कार्पियो भी मुशहरी थाना क्षेत्र में बरामद की गयी थी.
सभापुर के राजू कुमार, तरौरा के मो दिलदार व विशाल कुमार चढ़े पुलिस के हत्थे
लूटा गया चॉकलेट व गाड़ी का पहिया बरामद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें