18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यवसायी हत्याकांड: दुकानें बंद, सड़क जाम, आगजनी

मुजफ्फरपुर : बिस्कुट के थोक व्यवसायी ओमप्रकाश अग्रवाल हत्याकांड से आक्रोशित शहर के व्यवसायी के साथ ही सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्ता सड़क पर उतर प्रदर्शन किया. इस दौरान कई जगहों पर सड़क जाम, आगजनी, नारेबाजी के साथ प्रदर्शन के साथ दुकानों को भी बंद कराया गया. इस दौरान शहर के कई मार्गों में दो घंटे तक आवागमन […]

मुजफ्फरपुर : बिस्कुट के थोक व्यवसायी ओमप्रकाश अग्रवाल हत्याकांड से आक्रोशित शहर के व्यवसायी के साथ ही सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्ता सड़क पर उतर प्रदर्शन किया. इस दौरान कई जगहों पर सड़क जाम, आगजनी, नारेबाजी के साथ प्रदर्शन के साथ दुकानों को भी बंद कराया गया. इस दौरान शहर के कई मार्गों में दो घंटे तक आवागमन ठप रहा. प्रदर्शनकारियों को नगर डीएसपी आशीष आनंद ने जब इस घटना में शामिल गिरोह को चिन्हित करते हुए गोलीबारी करनेवाले अपराधी सूरज के गिरफ्तारी की सूचना दी,तब लोगों को आक्रोश थमा और दोपहर करीब 11.30 में जाम हटा.
कृष्णा टॉकिज के पास किया प्रदर्शन :व्यवसायी ओमप्रकाश अग्रवाल के हत्या की खबर सुनते ही शहरवासी व व्यवसायी आंदोलित हो गये. घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सुबह 9.30 में कांग्रेस नेता अरविंद कुमार मुकुल के नेतृत्व मेे सड़क पर उतरे व्यवसायी और आमजन अखाड़ाघाट रोड में कृष्णा टॉकिज के पास टायर जला कर रोषपूर्ण प्रदर्शन शुरू कर दिया. सड़क जाम और प्रदर्शन की सूचना मिलते ही वहां सबसे पहले सिकंदरपुर ओपी अध्यक्ष मो. शफीर आलम दल-बल के साथ पहुंच लोगों को जब समझाने का प्रयास किया तो प्रदर्शनकारी और उग्र हो गये. इसके बाद प्रदर्शनकारियों के बीच कटरा अंचल इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह,नगर थानाध्यक्ष केपी सिंह,ब्रह्मपुरा थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह सहित कई थानों की पुलिस पहुंच गयी. दोपहर 11.30 में नगर डीएसपी आशीष आनंद ने जब प्रदर्शनकारियों को इस घटना में शामिल अपराधी के गिरफ्तार हो जाने की सूचना दी तो लोग शांत हुए और दो घंटे बाद आवागमन चालू हो सका.
गोला रोड में बंद करायी दुकानें
मृतक ओमप्रकाश अग्रवाल की दुकान गोला रोड स्थित दुर्गा स्थान के पास थी. वहां के आसपास के दुकानदारों उनकी काफी इज्जत करते थे. शुक्रवार की सुबह उनके हत्या की जानकारी मिलते ही वहां के व्यवसायी आंदोलन का मन बना लिया. सड़क पर टायर जला आगजनी की और हत्याकांड के विरोध में अपनी दुकानें बंद कर जुलूस लेकर अन्य दुकानों को भी बंद कराने लगे. आक्रोशित व्यवसायी सरैयागंज तक पहुंच दुकानदारों से अपनी-अपनी दुकान बंद करने का आग्रह किया. प्रदर्शनकारियों के आग्रह पर गोला रोड से टावर चौक तक की दुकानों की शटर गिर गयी. सूचना मिलने पर दोपहर 12 बजे नगर डीएसपी आक्रोशित व्यवसायियों के पास पहुंच उन्हें भी घटना में शामिल अपराधी के गिरफ्तार होने की जानकारी दी तो वे नरम हुए. दोपहर बाद दुकानें भी खुलने लगी. प्रदर्शन के दौरान दो घंटे तक शहर में जाम लगा रहा.
गिरफ्तारी नहीं हुई, तो आंदोलन :भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने जिले में बढ़ रही अपराधिक घटनाओं पर चिंता जाहिर की है. पार्टी नेताओं ने घटनाओं की तीखी निंदा करते हुए जिला प्रशासन व पुलिस को पंगु बताया है. कहा, पुलिस की निष्क्रियता का परिणाम है कि अपराधी बेखौफ घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. लगातार हो रही अापराधिक घटनाओं से जिले के लोग दहशत में हैं. अतुल शाही व ओपी अग्रवाल के हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी नहीं हुई, तो इसके खिलाफ बड़ा आंदोलन होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें