निगम को मजबूत करेंगी निजी एजेंसियां
मुजफ्फरपुर : नगर निगम को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए निजी एजेंसियां सहयोग करेंगी. इसको लेकर कुछ माह पूर्व ही कोलकाता की एक निजी एजेंसी ने क्रेडिट रेटिंग को लेकर यहां सर्वे किया गया. इस संबंध में नगर विकास व आवास विभाग की ओर पत्र जारी किया गया. जिसमें बताया कि इसको लेकर […]
मुजफ्फरपुर : नगर निगम को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए निजी एजेंसियां सहयोग करेंगी. इसको लेकर कुछ माह पूर्व ही कोलकाता की एक निजी एजेंसी ने क्रेडिट रेटिंग को लेकर यहां सर्वे किया गया. इस संबंध में नगर विकास व आवास विभाग की ओर पत्र जारी किया गया. जिसमें बताया कि इसको लेकर जल्द सर्वे रिपोर्ट आने की संभावना है. क्रेडिट रेटिंग को लेकर जो शहर का सर्वे किया गया था, जिसमें सर्वे करने वाली एजेंसी ने अपना एक सर्वे रिपोर्ट तैयार किया था.
निवेश के हिसाब से शहर सेफ-जोन में है कि नहीं इस पर सर्वे हुआ था. इसकी सर्वे की जांच केंद्रीय एजेंसी कर रही है. जिसकी रिपोर्ट जल्द आयेगी. अगर इसमें शहर का चयन होता है तो फिर निजी एजेंसियां निगम प्रशासन के साथ मिलकर पीपीपी मोड पर काम करेंगी. इसमें विकास के कई तरह के प्रोजेक्टर पर काम होगा. उदाहरण के तौर पर मेट्रो सिटी में पार्क, डीलक्स शौचालय, मार्केट कॉम्प्लेक्स सहित कई काम है. इससे जहां एक ओर शहर का विकास होगा, वहीं दूसरी ओर नगर निगम के राजस्व में वृद्धि होगी. जिससे विकास के साथ निगम को आर्थिक मजबूती मिलेगी. विकास संबंधी जो काम होंगे उसमें निगम व एजेंसी दोनों की हिस्सेदारी होगी.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










