प्रमंडलीय आयुक्त की समीक्षा बैठक में पूर्वी चंपारण के डीएम ने दी जानकारी
Advertisement
चंपारण सत्याग्रह. 18 अप्रैल को मोतिहारी के गांधी मैदान में लगेगा एसडीओ कोर्ट
प्रमंडलीय आयुक्त की समीक्षा बैठक में पूर्वी चंपारण के डीएम ने दी जानकारी मुजफ्फरपुर : चंपारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष में होने वाले ‘हेरिटेज वाक’ के दौरान 18 अप्रैल को मोतिहारी के ऐतिहासिक गांधी मैदान में एसडीओ कोर्ट सजेगा. इसमें महात्मा गांधी का वर्ष 1917 में अपने बचाव में कोर्ट में दिये गये बयान का नाट्य […]
मुजफ्फरपुर : चंपारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष में होने वाले ‘हेरिटेज वाक’ के दौरान 18 अप्रैल को मोतिहारी के ऐतिहासिक गांधी मैदान में एसडीओ कोर्ट सजेगा. इसमें महात्मा गांधी का वर्ष 1917 में अपने बचाव में कोर्ट में दिये गये बयान का नाट्य रूपांतरण दिखाया जायेगा. गांधी की भूमिका में एलएस कॉलेज इतिहास विभाग के पूर्व अध्यक्ष डॉ भोजनंदन सिंह निभायेंगे. इस दृश्य को देखने के लिए गांधी मैदान में खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मौजूद होंगे.
प्रशासन की कोशिश होगी कि इस दौरान पूरे गांधी मैदान में वर्ष 1917 जैसा अनुभव लोगों को हो.
हेरिटेज वाक की तैयारी को लेकर सोमवार को प्रमंडलीय आयुक्त की समीक्षा बैठक में पूर्वी चंपारण के डीएम अनुपम कुमार ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 18 अप्रैल को ही चंद्रहियां से गांधी मैदान तक पैदल मार्च निकाला जायेगा. आयुक्त ने निर्देश दिया कि इस मार्च में शामिल होने वाले प्रत्येक व्यक्ति के सिर पर ‘गांधी टोपी’ होना सुनिश्चित करें. साथ ही मार्च में शामिल लोगों के लिए रास्ते में पेयजल व चिकित्सा की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए. हेरिटेज वाक के लिए चयनित कलाकारों की टीम 15 अप्रैल को मोतिहारी पहुंचेगी. वहां गोरख बाबू के घर में उनके रहने की व्यवस्था होगी.
एलएस कॉलेज मैदान में नील दर्पण का मंचन! : प्रमंडलीय आयुक्त ने 10 से 15 अप्रैल तक मुजफ्फरपुर में हेरिटेज वाक की मिनट-टू-मिनट की समीक्षा की. इस दौरान कार्यक्रम में मामूली फेरबदल का फैसला लिया गया. मसलन, 14 अप्रैल की सुबह 10 बजे जिला स्कूल में ‘बच्चों के बीच गांधी’ कार्यक्रम होना था. लेकिन, बढ़ती गरमी को देखते हुए प्रमंडलीय आयुक्त ने इसे एक घंटे पहले सुबह नौ बजे शुरू करने का निर्देश दिया. उसी दिन शाम छह बजे एलएस कॉलेज के टेनिस कोर्ट में ‘नील दर्पण’ नाटक का मंचन तय था. अब यह कार्यक्रम एलएस कॉलेज मैदान में हो सकता है. हालांकि, इस पर अभी अंतिम फैसला नहीं हुआ है.
इस नाटक का मंचन नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के कलाकार करेंगे.
हेरिटेज वाक के तहत 11 से 14 अप्रैल तक कलाकार रमना स्थित स्वर्गीय बाबू गया प्रसाद सिंह के मकान में रहेंगे. इस दौरान 12 से 14 अप्रैल तक वहां भजन का कार्यक्रम होना है. प्रमंडलीय आयुक्त ने इसके लिए जल्द-से-जल्द कलाकारों का चयन कर लेने का निर्देश दिया है.
बैठक में बीआरए बिहार विवि के कुलपति डॉ अमरेंद्र नारायण यादव, उप विकास आयुक्त अरविंद कुमार वर्मा, आयुक्त के सचिव श्याम किशोर, अपर समाहर्ता राजस्व डॉ रंगनाथ चौधरी, गांधी हेरिटेज वाक के सभी चयनित कलाकार व गांधी शांति प्रतिष्ठान के प्रतिनिधि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement