15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुकान व मकान में दो लाख की चोरी

मुजफ्फरपुर : लाख कोशिशों के बाद भी बेखौफ चोर शहर के दुकान व मकान के ताले तोड़ पुलिस को लगातार चुनौती दे रहे हैं. शनिवार की रात भी चोर शहर के अहियापुर थाना क्षेत्र के झपहां स्थित एक कपड़े की दुकान व मिठनपुरा के रमणा मुहल्ले में एक छात्र के कमरे से एक-एक लाख से […]

मुजफ्फरपुर : लाख कोशिशों के बाद भी बेखौफ चोर शहर के दुकान व मकान के ताले तोड़ पुलिस को लगातार चुनौती दे रहे हैं. शनिवार की रात भी चोर शहर के अहियापुर थाना क्षेत्र के झपहां स्थित एक कपड़े की दुकान व मिठनपुरा के रमणा मुहल्ले में एक छात्र के कमरे से एक-एक लाख से अधिक की संपत्ति चोरी कर ली. दोनों मामले में संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस इन दोनों घटनाओं में शामिल चोरों को पकड़ने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है.

रामपुरदयाल गांव का मनीष कुमार मिठनपुरा थाना के रमणा स्थित अनिल कुमार श्रीवास्तव के मकान में किराये पर कमरा लेकर पढ़ाई करता है. शनिवार को वह अपने मूल गांव गया हुआ था. रात में चोर पहले उसके कमरे की किवाड़ तोड़ने की कोशिश की. लेकिन जब असफल हुआ तो खिड़की का रॉड काट उसके सहारे अंदर कमरे में घुस गया और वहां से नकदी 5,350 रुपये,कंप्यूटर सेट,गैस सिलेंडर,कुकर,घड़ी सहित करीब एक लाख के सामानों की चोरी कर ली. सूचना मिलने पर गांव से यहां पहुंचे छात्र मनीष घटना की लिखित सूचना

मिठनपुरा पुलिस को दिया है. इधर शनिवार की रात अहियापुर की कपड़ा दुकान को भी चोरों ने निशाना बनाया है. थाना क्षेत्र के बेला पंचगछिया गांव निवासी जनकधारी महतो की झपहां में कपड़े की दुकान है. शनिवार की शाम सात बजे वे दुकान बढ़ा कर अपने घर चले गये थे. रविवार की सुबह दुकान खोलने पहुंचे तो शटर खुला देख अचंभित हो गये. शटर का ताला काट दुकान में घुस गल्ले में रखा नकदी सात हजार रुपये, कीमती कपड़े सहित करीब एक लाख की संपत्ति चोरी कर ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें