23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले में तीन नये प्रखंड का होगा सृजन!

डीएम ने प्रमंडलीय आयुक्त को भेजा प्रस्ताव मुजफ्फरपुर : जिले में नये प्रखंड की प्रक्रिया तेज हो गयी है. डीएम धर्मेंद्र सिंह ने प्रशासनिक सुविधा के हिसाब से तीन नये प्रखंड बनाने का प्रस्ताव प्रमंडलीय आयुक्त अतुल प्रसाद को भेजा है. नव प्रस्तावित तीन प्रखंडों में भिखनपुर, मनियारी व पहसौल शामिल है. यह क्रमश: मुशहरी, […]

डीएम ने प्रमंडलीय आयुक्त को भेजा प्रस्ताव

मुजफ्फरपुर : जिले में नये प्रखंड की प्रक्रिया तेज हो गयी है. डीएम धर्मेंद्र सिंह ने प्रशासनिक सुविधा के हिसाब से तीन नये प्रखंड बनाने का प्रस्ताव प्रमंडलीय आयुक्त अतुल प्रसाद को भेजा है. नव प्रस्तावित तीन प्रखंडों में भिखनपुर, मनियारी व पहसौल शामिल है. यह क्रमश: मुशहरी, कुढ़नी व कटरा प्रखंड के कुछ पंचायतों को काट कर बनाये जायेंगे.
नये प्रखंडों के गठन के लिए संबंधित प्रखंड के पंचायत समिति सदस्यों की सहमति भी ली गयी है. प्रशासन की ओर से सभी नव प्रस्तावित प्रखंडों का नजरी नक्शा भी तैयार करवाया गया है, जो विभाग को भेजा जायेगा. वर्ष 2012 में प्रशासनिक सुविधा के लिए सूबे में नये प्रखंड के गठन का फैसला लिया गया था. तब पूरे राज्य में 62 नये प्रखंड बनाने का प्रस्ताव आया था. मुजफ्फरपुर से भी इसके लिए प्रस्ताव भेजा गया. लेकिन, प्रशासनिक खामियों के कारण प्रशासन के प्रस्ताव को विभाग ने लौटा दिया था.
पहसौल में होंगे 14 पंचायत : कटरा प्रखंड में कुल 22 पंचायत हैं. इसमें से 14 पंचायतों को काट कर नया पहसौल प्रखंड बनाने का प्रस्ताव है. इसमें जो पंचायत शामिल होंगे, वे हैं- कटाई, बेलपकौना, लखनपुर, खंगुराडीह, चंगेल, नगवारा, यजुआर पूर्वी, यजुआर मध्य, यजुआर पश्चिमी, पहसौल, बंधपुरा, तेहवारा, बर्री व बसघट्टा. प्रस्तावित प्रखंड मुख्यालय से पंचायतों की अधिकतम दूरी पांच किमी रह जायेगी.
कुढ़नी में रह जायेंगे 25 पंचायत
प्रस्तावित प्रखंडों में से मनियारी कुढ़नी के 14 पंचायतों को मिला कर बनेगा.
ये पंचायतें होंगी शामिल : मोहम्मदपुर मोबारक, चैनपुर वाजिद, अमरख, रघुनाथपुर मधुबन, महंथ मनियारी, हरिशंकर मनियारी, रतनौली, छितरौली, किनारू, सोनबरसा, अख्तियारपुर परैया, शहपुर मरीचा, हरपुर बलड़ा व पकाही. कुढ़नी फिलहाल जिले का सबसे बड़ा प्रखंड है. इसमें कुल 39 पंचायत शामिल हैं.
नये प्रखंडों में सबसे छोटा होगा भिखनपुर : तीनों नये प्रस्तावित प्रखंडों में सबसे छोटा भिखनपुर है. इसमें कुल सात पंचायत शामिल होंगे. वे हैं, जमालाबाद, झपहां, भिखनपुर, सहबाजपुर, शेखपुर, बड़ा जगन्नाथ व अब्दुलनगर उर्फ माधोपुर. ये सभी फिलहाल मुशहरी प्रखंड के हिस्सा हैं. यदि प्रखंड मुख्यालय से दूरी की बात करें तो भिखनुपर प्रखंड से सबसे ज्यादा दूरी अब्दुलनगर उर्फ माधाेपुर पंचायत (9 किमी) की होगी.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel