परीक्षा देने आयी दसवीं की छात्रा से हुई छेड़खानी
25 Mar, 2017 8:40 am
विज्ञापन
मुजफ्फरपुर : अहियापुर के बाड़ा जगन्नाथ स्थित शांति निकेतन स्कूल में सीबीएसइ दसवीं की परीक्षा के दौरान छात्रा से छेड़खानी की गयी. छात्रा के भाई ने जब इसकी शिकायत स्कूल के प्राचार्य से की तो, इससे आक्रोशित आरोपित युवक ने स्कूल कैंपस में ही गार्ड का डंडा लेकर छात्रा के भाई को पीट कर गंभीर […]
विज्ञापन
मुजफ्फरपुर : अहियापुर के बाड़ा जगन्नाथ स्थित शांति निकेतन स्कूल में सीबीएसइ दसवीं की परीक्षा के दौरान छात्रा से छेड़खानी की गयी. छात्रा के भाई ने जब इसकी शिकायत स्कूल के प्राचार्य से की तो, इससे आक्रोशित आरोपित युवक ने स्कूल कैंपस में ही गार्ड का डंडा लेकर छात्रा के भाई को पीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. इसके बाद मोतिहारी के सभी छात्रों ने एकजुट होकर परीक्षा का बहिष्कार कर दिया.
हालांकि बहिष्कार सफल नहीं हुआ. हंगामे की सूचना अहियापुर पुलिस को दी गयी. थानाध्यक्ष ने दलबल के साथ मौके पर पहुंच कर छात्रों व अभिभावकों को समझा कर शांत कराया.
आरोपित छात्र व गार्ड को बुलाने पर अड़े थे अभिभावक : तीन घंटे तक अभिभावकों ने आरोपित छात्र व गार्ड को बुलाने का दबाव स्कूल प्रशासन पर बनाया, लेकिन कोई भी सामने नहीं आया. स्कूल की ओर से मदद नहीं मिलता देख जख्मी हालत में छात्रा के भाई व अन्य अभिभावक छात्रों के साथ चले गये.
जख्मी हालत में पहुंचा एसकेएमसीएच : मारपीट में गंभीर रूप से जख्मी हालत में छात्रा के भाई को एसकेएमसीएच में भरती कराया गया. उसने मेडिकल पुलिस को दिये बयान में बताया कि मोतिहारी शांति निकेतन स्कूल का सीबीएससी दसवीं की परीक्षक का सेंटर अहियापुर बाड़ा जगन्नाथ शांति निकेतन स्कूल में है. वह अपनी बहन को परीक्षा दिलाने के लिए शुक्रवार की सुबह 10 बजे स्कूल आया था. स्कूल में तीन छात्र उसकी बहन से छेड़खानी करने लगे. उसने जब इसका विरोध किया, तो इससे आक्रशित आरोपित छात्र ने स्कूल के गार्ड का डंडा लेकर उसकी जमकर पिटाई कर दी.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन
विज्ञापन










