13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चंदवारा एसबीआइ के ग्रिल का ताला काट सीसीटीवी का सीपीयू ले गये चोर

मुजफ्फरपुर : शहर में बेखौफ घूम रहें चोर चंदवारा स्थित एसबीआइ के तीन ताले को काट सेफ से रुपये चोरी करने का असफल प्रयास किया है. विफल होने पर बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे के सीपीयू निकाल अपने साथ लेते चले गये. मामले की शिकायत बैंक प्रबंधक ने नगर थाने में की है.पुलिस मामले की […]

मुजफ्फरपुर : शहर में बेखौफ घूम रहें चोर चंदवारा स्थित एसबीआइ के तीन ताले को काट सेफ से रुपये चोरी करने का असफल प्रयास किया है. विफल होने पर बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे के सीपीयू निकाल अपने साथ लेते चले गये. मामले की शिकायत बैंक प्रबंधक ने नगर थाने में की है.पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. रविवार की देर रात चोर गिरोह चंदवारा चौक स्थित एसबीआइ को निशाना बनाया. छत के सहारे बैंक में प्रवेश करनेवाले लकड़ी के किवाड़ पर लगे ताले को तोड़ अंदर घुस गया.

इसके बाद मैनेजर के कक्ष में लगे ग्रिल का ताला काट स्ट्रांग कक्ष में घुसा. फिर स्ट्रांग कक्ष के बाहर लगे ग्रिल का तीसरा ताला काट दिया. चोर अंदर रखे सेफ को काट रुपये निकालने की भी कोशिश की. लेकिन उसे सफलता हासिल नहीं हुई. विफल होने पर चोर बैंक के अंदर लगे सीसीटीवी के

सीपीयू को अपने साथ लेता चला गया. सोमवार की सुबह बैंक पहुंचने पर प्रबंधक रवि रौशन को बैंक में चोरी का प्रयास किये जाने की जानकारी हुई. इसकी जानकारी उन्होंने विभाग के वरीय अधिकारियों के साथ ही नगर थाने को दिया.
बैंक में चोरी के प्रयास की जानकारी होते ही वहां नगर थानाध्यक्ष केपी सिंह और दारोगा संतोष कुमार पहुंच मामले की छानबीन में लगे गये. जांच के दौरान थानाध्यक्ष ने प्रबंधक के कक्ष से एक टूटा हुआ ब्लेड भी बरामद किया है. पुलिस मामले की प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
शाखा प्रबंधक रवि रौशन ने थाने में दिया आवेदन
-सेफ को भी काट रुपये लूटने की हुई थी कोशिश
-घटनास्थल से बरामद हुआ लोहा काटनेवाला ब्लेड
-पुलिस कर रही मामले की जांच

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें