17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली समस्याओं पर गुस्सा, एस्सेल के खिलाफ 23 से हल्ला बोल

मुजफ्फरपुर: बिजली बिल में गड़बड़ी, तेज मीटर चलने की शिकायत, करेंट महीना में बैक के महीनों का बिल जमा करने समेत 14 सूत्री मांगों को लेकर एस्सेल के खिलाफ शहर के करीब आधा दर्जन संगठन एकजुट हो गया है. एस्सेल के अधीन ही कार्य करने वाले वेंडर अजय पांडेय के आह्वान पर शहर से लेकर […]

मुजफ्फरपुर: बिजली बिल में गड़बड़ी, तेज मीटर चलने की शिकायत, करेंट महीना में बैक के महीनों का बिल जमा करने समेत 14 सूत्री मांगों को लेकर एस्सेल के खिलाफ शहर के करीब आधा दर्जन संगठन एकजुट हो गया है. एस्सेल के अधीन ही कार्य करने वाले वेंडर अजय पांडेय के आह्वान पर शहर से लेकर ग्रामीण इलाके के लोग 23 जनवरी से सड़क पर उतर एस्सेल के खिलाफ आंदोलन की बिगूल को फूंक दिया है.

शुक्रवार को इसको लेकर कलमबाग चौक पर एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसमें निकटम प्रत्याशी संघ के अध्यक्ष सुधीर ठाकुमर, भारतीय मानव अधिकारी सुरक्षा परिषद के एम राजू नैयर , भाजपा नेता अनिल सिंह, देवांशु किशोर समेत, अनय राज, पिनाकी झा समेत आधा दर्जन संगठन के नेताओं ने संयुक्त रूप से एस्सेल के खिलाफ लोगों से सड़क पर उतरने की अपील की.

इन नेताओं ने कहा कि 23 से एस्सेल के सभी कार्यालय में तालाबंदी कर एक बड़ा आंदोलन छेड़ा जायेगा. मौके पर विजय कुमार पांडेय, अरुण कुमार सिंह आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें