मुजफ्फरपुर / वैशाली : इन दिनों युवाओं में प्यार परवान चढ़ते देर नहीं लगता. सोशल मीडिया और एक दूसरे से जुड़ने के आधुनिक साधन ने प्रेम को पवित्रता से नीचे उतारकर एक ऐसे चौराहे पर खड़ा कर दिया है, जहां प्यार के साथ ब्लैकमेलिंग और धोखा जैसे शब्द भी जुड़ गये हैं. ताजा मामला बिहार के वैशाली जिले का है. जहां के वैशाली थाना क्षेत्र के राहिमपुर गांव की रहने वाली 25 वर्षीय महिला एक युवक के प्रेम में थी. 18 जनवरी को इस महिला का शव बरामद हुआ. पुलिस ने मामले की जांच की और जो खुलासा हुआ वह सभी को हैरान कर देने वाला है. इस हत्याकांड में एक ऐसा मोड़ आया जिसका खुलासा वैशाली के एसपी राकेश कुमार ने किया है.
प्रेम-प्रसंग में हत्या का मामला
महिला का 18 जनवरी को शव बरामद होने के बाद उसके परिजनों ने जमीनी विवाद में महिला की हत्या होने की बात कहकर उसका आरोप महिला की चाचा-चाची पर ही लगा दिया था. उसके बाद जब पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की तो एक नया प्रसंग उभरकर सामने आया. पुलिस के मुताबिक मृतक महिला का प्रेम प्रसंग मनोज नाम के एक युवक से गत तीन वर्षों से चल रहा था. जब पुलिस मोबाइल का डिटेल खंगालने के बाद मनोज तक पहुंची, तब इस मामले में एक नया खुलासा हुआ. मनोज ने जो पुलिस को जानकारी दी, वह काफी चौंकाने वाली है.
मनोज ने पुलिस को बतायी कहानी
प्रेमी मनोज ने पुलिस को बताया कि उक्त महिला उसे ब्लैकमेल कर रही थी. मनोज का कहना था कि वह उससे प्रेम करता था लेकिन उसकी ब्लैकमेलिंग ने उसे व्यथित कर दिया था और उसने उसे रास्ते से हटाना ही उचित समझा. मनोज ने यह भी बताया कि उसने उसे फोन कर मिलने के लिये बुलाया. आरोपी मनोज के मुताबिक उसने प्रेमिका को फोन पर कहा कि उसे मिलने की तड़प है और वह आकर अपनी एक झलक दिखला दे. उसके बाद उसके हाथ-पैर बांध दिये और धारदार हथियार से गला काट दिया.