सरैया में ट्रांसपोर्टर को मारी गोली दुस्साहस. बाइक सवार अपराधियों की करतूत
सरैया : अंबारा-लालगंज पथ पर माड़वापाकर पोखर के पास गुरुवार की शाम बाइक सवार अपराधियों ने एक अधेड़ को गोली मार दी. उसकी पहचान कुकुड़िया निवासी मुन्ना सिंह के रूप में हुई है. उसका ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय है. अपराधियों ने उस पर तीन गोलियां चलायी. एक गोली उसके दायें हाथ को छेद कर निकल गयी. […]
सरैया : अंबारा-लालगंज पथ पर माड़वापाकर पोखर के पास गुरुवार की शाम बाइक सवार अपराधियों ने एक अधेड़ को गोली मार दी. उसकी पहचान कुकुड़िया निवासी मुन्ना सिंह के रूप में हुई है. उसका ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय है. अपराधियों ने उस पर तीन गोलियां चलायी. एक गोली उसके दायें हाथ को छेद कर निकल गयी. वहीं दो गोलियां पीठ में लगी, जिनमें से एक पीठ में ही फंसी हुई है. बताया जा रहा है कि अपराधियों ने उससे 20 हजार रुपये भी लूट लिये हैं. हालांकि, देर रात तक इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है. अपराधियों की कुल संख्या तीन बतायी जा रही है. घटना को अंजाम देने के बाद मनसूरपुर की ओर भाग गये. गोली की आवास सुन कर लोगों की भीड़ जमा हो गयी. पुलिस ने घायल को इलाज के लिए पीएचसी में भरती कराया. उसे मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया. प्रसाद हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










