ePaper

आज से ऑनलाइन भरा जायेगा इंटर का फॉर्म

29 Dec, 2016 8:27 am
विज्ञापन
आज से ऑनलाइन भरा जायेगा इंटर का फॉर्म

मुजफ्फरपुर : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटरमीडिएट परीक्षा 2017 के लिए गुरुवार से ऑनलाइन आवेदन जमा करने का निर्देश दिया है. नौ जनवरी, 2017 तक बोर्ड की वेबसाइट पर छात्र-छात्राएं फॉर्म भर सकेंगे. इसके बाद 100 रुपये विलंब शुल्क के साथ 10-12 जनवरी तक फॉर्म भरा जा सकेगा. बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के […]

विज्ञापन
मुजफ्फरपुर : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटरमीडिएट परीक्षा 2017 के लिए गुरुवार से ऑनलाइन आवेदन जमा करने का निर्देश दिया है. नौ जनवरी, 2017 तक बोर्ड की वेबसाइट पर छात्र-छात्राएं फॉर्म भर सकेंगे.
इसके बाद 100 रुपये विलंब शुल्क के साथ 10-12 जनवरी तक फॉर्म भरा जा सकेगा. बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए वही छात्र-छात्रा योग्य होंगे, जो सेंटअप परीक्षा में सफल हुए हैं. परीक्षा फॉर्म व शुल्क स्कूल के प्रधान ऑनलाइन जमा करेंगे. जो अभ्यर्थी सेंट-अप में सफल हुए हैं, उनका डाटा संबंधित स्कूल के यूजर आइडी पोर्टल पर उपलब्ध रहेगा.
कंपार्टमेंटल के छात्रों को मौका : बोर्ड ने इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा 2016 में अनुत्तीर्ण अभ्यर्थियों को एक और मौका देने का निर्णय लिया है. इसके लिये स्कूल के प्रधान निर्धारित शुल्क के साथ इसी अवधि में ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म व शुल्क जमा कर सकते हैं. इसी तरह इंप्रूवमेंट, पूर्ववर्ती व क्वालिफाइ के रूप में सम्मिलित होनेवाले अभ्यर्थी भी संबंधित स्कूलों के माध्यम से परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं.
इंटरमीडिएट परीक्षा 2017 के लिए ऑनलाइन आवेदन व परीक्षा शुल्क जमा करने के संबंध में स्कूलों के प्रधानों को निर्देशित किया गया है. बोर्ड के अनुसार तय समय के अंदर ही आवेदन किया जाना है. शामिल होनेवाले सभी कोटि के अभ्यर्थी अपने स्कूल के प्रधानाध्यापक से संपर्क करके यह सुनिश्चित कर लें कि उनका परीक्षा आवेदन फार्म नियमानुसार जमा हो जाये.
एसएन कंठ, डीइओ
विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar