पंखे से लटक सीतामढ़ी के छात्र ने दी जान
मुजफ्फरपुर : सीतामढ़ी जिला के रून्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के अथरी गांव निवासी छात्र रोहित राज ने मंगलवार की शाम पंखे से लटक कर अपनी जान दे दी. उसने सदर थाना क्षेत्र के भगवानपुर चौक स्थित अपने दोस्त के किराये के मकान में आत्महत्या की है. घटना के समय उसका दोस्त कोचिंग को गया था. शाम […]
मुजफ्फरपुर : सीतामढ़ी जिला के रून्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के अथरी गांव निवासी छात्र रोहित राज ने मंगलवार की शाम पंखे से लटक कर अपनी जान दे दी. उसने सदर थाना क्षेत्र के भगवानपुर चौक स्थित अपने दोस्त के किराये के मकान में आत्महत्या की है. घटना के समय उसका दोस्त कोचिंग को गया था.
शाम को जब वह कोचिंग से लटका तो रूम अंदर से बंद था. खिड़की से झांक कर देखा तो वह पंखे से लटका हुआ था. इसकी सूचना उक्त छात्र ने अपने मकान मालिक को दी. छात्र की आत्महत्या की खबर मिलते ही मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गयी. इसके बाद मकान मालिक ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची सदर पुलिस शव को पंखे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. पुलिस रोहित का मोबाइल और कमरे से उसका बैग भी जब्त कर लिया है. उसके दोस्त को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










