चालक के हाथ-पैर बांध लूटी बोलेरो
29 Nov, 2016 4:11 am
विज्ञापन
मोतीपुर : संगठित वाहन लुटेरा गिरोह के पांच सदस्यों ने रविवार की देर रात मोतीपुर थाना क्षेत्र के अंजनाकोट पुल के समीप बोलेरो गाड़ी लूट ली. तारसन, मुजफ्फरपुर निवासी चालक मो खुर्शीद के हाथ-पांव बांध उसे झाड़ी में फेंक दिया. सोमवार की सुबह खुर्शीद ने मोतीपुर थाना पहुंचकर मामले की जानकारी दी. खुर्शीद ने बताया […]
विज्ञापन
मोतीपुर : संगठित वाहन लुटेरा गिरोह के पांच सदस्यों ने रविवार की देर रात मोतीपुर थाना क्षेत्र के अंजनाकोट पुल के समीप बोलेरो गाड़ी लूट ली. तारसन, मुजफ्फरपुर निवासी चालक मो खुर्शीद के हाथ-पांव बांध उसे झाड़ी में फेंक दिया. सोमवार की सुबह खुर्शीद ने मोतीपुर थाना पहुंचकर मामले की जानकारी दी.
खुर्शीद ने बताया कि वह स्पीकर चौक निवासी मनोज कुमार की बोलेरो (बीआर 06पी0920) गाड़ी चलाता है. रविवार की रात वह भाड़ा के इंतजार में मुजफ्फरपुर जंकशन पर था. देर रात एक महिला के साथ चार युवक आये. मोतीपुर चलने के लिए कहा. 15 सौ भाड़ा तय हुआ. रास्ते में गाड़ी में बैठे एक युवक ने उसे तंबाकू खाने को दिया. तंबाकू खाने के कुछ देर बाद जैसे उसकी सोचने की शक्ति खत्म हो गयी. मोतीपुर गाड़ी पहुंची तो सवार ने अंजनाकोट पुल के समीप छोड़ने का आग्रह किया. जब पुल के पास गाड़ी लेकर पहुंचे तो उनलोगों ने जबरन गाड़ी से उतारा. मारपीट की. इसके बाद हाथ-पांव बांध कर झाड़ी में धकेल दिया. शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी.
इसके बाद वे गाड़ी लेकर सलेमपुर चौक की ओर भाग निकले. उनके जाने के बाद उसने शोर मचाया. आसपास के लोग पहुंचे. उसके हाथ-पांव खोले. थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंंह ने बताया कि जांच की जा रही है.
हाथ पैर बांध चालक को झाड़ी में फेंका
सोमवार की सुबह थाने पहुंचा चालक
Rs 1500 में तय िकया था िकराया
तंबाकू खाते ही बेसुध हो गया था चालक
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन
विज्ञापन










