पांच मिनट का रास्ता तय करने में लगते हैं 20 मिनट
मुजफ्फरपुर : वाहरलाल रोड व मोतीझील के बीच एक लिंक रोड है बम पुलिस गली़ करीब डेढ़ सौ दुकानें हैं- साड़ी कपड़ों से लेकर हार्डवेयर, मार्बल तक. हालांकि, कपड़ों की दुकानें अधिक हैं. इस लिंक रोड में कपड़ा व्यवसायियों की एक ही शिकायत है कूड़े का ढेर. व्यवसायी कहते हैं, कॉमर्शियल प्लेस होने के कारण […]
मुजफ्फरपुर : वाहरलाल रोड व मोतीझील के बीच एक लिंक रोड है बम पुलिस गली़ करीब डेढ़ सौ दुकानें हैं- साड़ी कपड़ों से लेकर हार्डवेयर, मार्बल तक. हालांकि, कपड़ों की दुकानें अधिक हैं. इस लिंक रोड में कपड़ा व्यवसायियों की एक ही शिकायत है कूड़े का ढेर. व्यवसायी कहते हैं, कॉमर्शियल प्लेस होने के कारण हम दुकान खोल कर बैठे हैं,
पर कोई यहां आना नहीं चाहता. इस गली से गुजरने पर बीच में कूड़ा डंपिंग प्वाइंट है़ यहां एक बार निगम की गाड़ी ट्रैक्टर भर कर कूड़ा ले जाता है, तो दिनभर में करीब चार ट्रैक्टर कूड़ा यहां गिराया जाता है़ सड़क के एक तरफ कूड़े का ढेर तो दूसरी तरफ बह रहा नाला यूरिनल बन गया है़ शौचालय की छोड़िए यूरिनल तक की व्यवस्था नहीं है यहां पर. दूसरी तरफ बिजली के तारों का गली में जाल बिछा है़ थोड़ी-सी खराबी के कारण घंटों बिजली गुल रहती है़ शिकायत करने पर बिजली मिस्त्री आते हैं, ठीक करने की कोशिश करते हैं. सफल हुए तो ठीक, नहीं तो दो-दो दिन बिजली गायब़
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










