24 घंटे देर से पहुंची स्वतंत्रता सेनानी
मुजफ्फरपुर: रेलवे के मिशन रफ्तार योजना ट्रेन की लेट-लतीफी के कारण फ्लॉप साबित हो रहा है. रेलवे हाइस्पीड ट्रेन चलाने का सब्जबाग तो यात्रियों को खूब दिखा रहा है, लेकिन ट्रेनों के देर से चलने के कारण यात्री आज भी बेहाल हैं. सबसे ज्यादा परेशानी दिल्ली से आने-जाने वाली ट्रेनों के यात्रियों को उठानी पड़ […]
इस कारण इन दोनों ट्रेनों को ठहराववाले स्टेशनों के अलावा अन्य स्टेशनों पर भी रोक उन ट्रेनों को पास कराया जाता है. समस्तीपुर रेल मंडल की जयनगर से नयी दिल्ली के बीच चलने वाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस अप एवं डाउन ट्रेन रोज घंटों लेट से चल रही है. मुजफ्फरपुर स्टेशन पर करीब डेढ़ माह से अप एवं डाउन ट्रेन न्यूनतम चार से साढ़े 26 घंटे तक विलंब से पहुंची है. एक अक्तूबर को जयनगर से खुलने वाली ट्रेन साढ़े 26 घंटे विलंब से रविवार की रात साढ़े आठ बजे मुजफ्फरपुर से गुजरी. वहीं जो ट्रेन रविवार को जयनगर से खुली, वह सोमवार की अहले सुबह मुजफ्फरपुर जंकशन से करीब दस घंटे विलंब से दिल्ली को रवाना हुई. डाउन ट्रेन भी इसी तरह विलंब से मुजफ्फरपुर पहुंच रही है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










