ePaper

कांटी स्टेशन व रैक प्वाइंट को उड़ाने की मिली धमकी

8 Sep, 2016 6:43 am
विज्ञापन
कांटी स्टेशन व रैक प्वाइंट को उड़ाने की मिली धमकी

दुस्साहस. नक्सलियों ने स्टेशन मास्टर को डाक से भेजा पत्र मुजफ्फरपुर : कांटी रैक प्वाइंट को एक बार फिर नक्सलियों ने निशाना बनाया है. स्टेशन मास्टर को डाक से पत्र भेज कर 15 दिनों के अंदर रैक प्वाइंट बंद करने की हिदायत दी गयी है. इस हिदायत को नहीं मानने पर कांटी रेलवे स्टेशन, रैक […]

विज्ञापन

दुस्साहस. नक्सलियों ने स्टेशन मास्टर को डाक से भेजा पत्र

मुजफ्फरपुर : कांटी रैक प्वाइंट को एक बार फिर नक्सलियों ने निशाना बनाया है. स्टेशन मास्टर को डाक से पत्र भेज कर 15 दिनों के अंदर रैक प्वाइंट बंद करने की हिदायत दी गयी है. इस हिदायत को नहीं मानने पर कांटी रेलवे स्टेशन, रैक प्वाइंट को उड़ाने और इससे जुड़े ठेकेदार के हत्या की चेतावनी दी गयी है. पत्र मिलने के बाद कांटी स्टेशन मास्टर सहित वहां कार्यरत कर्मचारी दहशत में हैं. स्टेशन मास्टर देवानंद साह ने इस मामले की लिखित जानकारी जीआरपी व कांटी पुलिस को दी है. जीआरपी ने वहां सुरक्षा के कड़े प्रबंध करने के साथ गश्ती तेज कर दी है.
कांटी पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
कांटी स्टेशन मास्टर देवानंद साह को बुधवार की दोपहर दो बजे कांटी रेलवे स्टेशन, रैंक प्वाइंट, ठेकेदार सहित स्टेशन मास्टर को उड़ाने से संबंधित धमकी भरा पत्र डाक द्वारा मिला है. पत्र में 15 दिनों के अंदर रैंक प्वाइंट पर गिट्टी मंगवाना बंद करने की हिदायत दी गयी है. इस हिदायत को नहीं मानने पर रैंक प्वाइंट सहित ठेकेदार के हत्या का अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहने के लिए लिखनेवालों ने पत्र के अंत में ‘लाल सलाम’ लिखा है. इधर पत्र मिलने पर सहमे स्टेशन मास्टर ने कांटी थाने सहित रेलवे के वरीय अधिकारियों को मामले से अवगत करा दिया है.
पुलिस कर रही छानबीन
धमकी भरे पत्र की जानकारी स्टेशन मास्टर देवानंद साह द्वारा दिये जाने के बाद कांटी व रेल प्रशासन भी सकते में है. कांटी पुलिस ने इस मामले में सनहा दर्ज कर लिया है. जानकारी मिलते ही रेल थानाध्यक्ष इमरान आलम भी कांटी स्टेशन पहुंच मामले की छानबीन की. कांटी स्टेशन व रैक प्वाइंट की सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये हैं और वहां पुलिस गश्त बढ़ा दिया गया है.
15 दिनों में रैक प्वाइंट बंद करने को कहा
रैक प्वाइंट के ठेकेदार को भी बम से उड़ाने की दी धमकी
14 नवंबर 2015 को रैक प्वाइंट ठेकेदार धर्मेंद्र की हो चुकी है हत्या
दहशत में हैं स्टेशन मास्टर व ठेकेदार
14 नवंबर को हुई थी रैक ठेकेदार धर्मेंद्र की हत्या
इसके पूर्व कांटी रैंक प्वाइंट के ठेकेदार धर्मेंद्र से प्रतिमाह दस लाख रुपये लेवी की मांग की गयी थी. इनकार करने पर रैंक प्वाइंट को बंद कर देने की चेतावनी दी गयी थी. लेकिन उसने इस बात को हल्के में लिया था. रैंक प्वाइंट नहीं बंद करने पर बौखलाये अपराधियों ने 14 नवंबर 2015 को धर्मेंद्र की हत्या कर दी थी. बाद में दरभंगा इंजीनियर हत्याकांड में गिरफ्तार संतोष झा के शूटर अभिषेक ने ठेकेदार धर्मेंद्र की हत्या में शामिल होने की बात स्वीकारी थी. धर्मेंद्र की हत्या के दो-तीन दिनों के बाद ही रैक प्वाइंट के ठेेकेदार मुरारी झा को नेपाल के एक नंबर से हत्या कर देने की धमकी दी गयी थी.
विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar