मुजफ्फरपुर : नवनिर्मित मुशहरी ग्रिड के 132 केवीए लाइन को जोड़ने को लेकर मंगलवार को औराई इलाके की बिजली सुबह से शाम तक गुल रहेगी. औराई इलाके में बिजली रून्नीसैदपुर से सप्लाई होती है. 132 केवीए का जो लाइन जोड़ना है. उसमें एक जगह 33 केवीए औराई को क्राॅस करना होगा.
सुरक्षा के मद्देनजर बिजली को सुबह दस से शाम पांच बजे तक बंद रख लाइन को जोड़ा जायेगा. इधर, 33 केवीए कांटी फीडर भी सुबह 11 से शाम तीन बजे तक बंद रहेगा. इसके अलावा मुशहरी सुबह साढ़े दस से साढ़े 11 बजे एवं 33 केवीए कुढ़नी फीडर एक से तीन बजे व माड़ीपुर फीडर रात में तीन से सुबह पांच बजे तक बंद रहेगा. इसकी जानकारी पीआरओ राजेश कुमार चौधरी ने दी है.