मुजफ्फरपुर : रोटरी लिच्छवी व इनर ह्वील क्लब ऑफ लिच्छवी मुजफ्फरपुर की ओर से शनिवार को क्लब रोड स्थित द पार्क में पदस्थापना समारोह मनाया गया. इस मौके पर रोटरी लिच्छवी के डॉ संतोष कुमार शाही अध्यक्ष, डॉ सत्येंद्र कुमार सचिव, इनर ह्वील क्लब ऑफ लिच्छवी की डॉ अनुपमा अध्यक्ष व डॉ मीनू मनोहर सचिव चुनी गयीं. इस मौके पर डॉ शाही ने स्वास्थ्य, स्वच्छता व मानवता को मुख्य मुद्दा मानकर सेवा करने का संकल्प लिया. डॉ अनुपमा ने भी अपनी प्राथमिकताओं में स्वास्थ्य, पर्यावरण, महिलाओं का विकास, विकलांगों व वृद्धों की सेवा की बातें कही.
इस मौके पर मुख्य अतिथि कुमार प्रसाद सिन्हा ने रोटरी लिच्छवी व इनरह्वील लिच्छवी के संपादित कार्यक्रमों की प्रशंसा करते हुए नयी टीम को शुभकामनाएं दी. पीडीजी डॉ जेपी सिंह ने नये सदस्यों को पिन पहना कर उन्हें क्लब में शामिल किया. कार्यक्रम में गौतम केजरीवाल, डॉ अशोक कुमार शर्मा, डॉ एचएन भारद्वाज, डॉ जलेश्वर प्रसाद, डॉ रामजी प्रसाद, संजीव ठाकुर, ऋतेश अनुपम, डीएल लाहौरी, डॉ एस ठाकुर, डॉ उपेंद्र प्रसाद, इनरह्वील लिच्छवी की डॉ रागिनी रानी, पूनम ठाकुर, ऋतुराज सहित कई सदस्या मौजूद थी. संचालन डॉ वंदना विजय लक्ष्मी ने व धन्यवाद ज्ञापन डॉ मंजूषी ने किया.