8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वैशाली एक्सप्रेस में चढ़ने के दौरान हादसा, महिला यात्री का पैर टूटा

वैशाली एक्सप्रेस में चढ़ने के दौरान हादसा, महिला यात्री का पैर टूटा

मुजफ्फरपुर. जंक्शन पर सोमवार को वैशाली एक्सप्रेस (15565) में चढ़ने के दौरान एक महिला यात्री गंभीर रूप से चोटिल हो गई. घायल महिला की पहचान किरण कुमारी के रूप में हुई है, जो दिल्ली जाने के लिए ट्रेन पकड़ रही थी. चश्मदीदों के मुताबिक, किरण के पास भारी सामान था और संतुलन बिगड़ने के कारण वह पायदान से नीचे गिर पड़ी. हादसे के बाद प्लेटफॉर्म पर अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलते ही आरपीएफ और रेलवे की मेडिकल टीम तत्काल मौके पर पहुंची. प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें एम्बुलेंस से सदर अस्पताल भेजा गया. चिकित्सकों ने महिला के पैर में फ्रैक्चर होने की आशंका जताई है. ठेले पर लिटाकर मरीज को बाहर ले गए परिजन

मुजफ्फरपुर. जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या-4 पर सोमवार को चौंकाने वाला दृश्य दिखा. मीनापुर के रहने वाले शुभम दिल्ली से इलाज कराकर सप्तक्रांति एक्सप्रेस से उतरे थे. उन्हें स्टेशन से बाहर ले जाने के लिए रेलवे का कोई स्ट्रेचर या व्हीलचेयर उपलब्ध नहीं हुआ. मजबूरन परिजन एक माल ढोने वाले ठेले पर मरीज को लिटाकर बाहर ले गये. हैरानी की बात यह रही कि स्टेशन परिसर में मौजूद आरपीएफ, जीआरपी और मेडिकल टीम में से किसी की नजर इस पर नहीं पड़ी. मरीज के परिजनों ने बताया कि उनके पास और कोई विकल्प नहीं था. यह घटना स्टेशन पर मिलने वाली पैसेंजर सुविधा और मेडिकल सहायता के दावों पर गंभीर सवाल खड़े करती है कि आखिर इतने बड़े जंक्शन पर एक बीमार यात्री को ठेले का सहारा क्यों लेना पड़ा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel