विधायक सुरेश शर्मा ने विस में उठाया शिक्षकों के वेतनमान का मुद्दा
मुजफ्फरपुर. विधायक सुरेश शर्मा ने विधानसभा में नियोजित शिक्षकों के वेतनमान का मुद्दा उठाया. शिक्षा मंत्री से यह सवाल पूछा कि प्रशिक्षित शिक्षकों को 5200-20200 वेतन, दो वर्षों के सेवा पूर्ण करने का शर्त रखा गया था. लेकिन दो वर्ष उससे अधिक सेवा पूरी कर चुके प्रशिक्षित शिक्षकों को अब तक ग्रेड-पे का भुगतान नहीं […]
मुजफ्फरपुर. विधायक सुरेश शर्मा ने विधानसभा में नियोजित शिक्षकों के वेतनमान का मुद्दा उठाया. शिक्षा मंत्री से यह सवाल पूछा कि प्रशिक्षित शिक्षकों को 5200-20200 वेतन, दो वर्षों के सेवा पूर्ण करने का शर्त रखा गया था. लेकिन दो वर्ष उससे अधिक सेवा पूरी कर चुके प्रशिक्षित शिक्षकों को अब तक ग्रेड-पे का भुगतान नहीं किया गया है. विधायक ने मंत्री से पूछा कि यदि यह शर्त रखा गया है तो सरकार ग्रेड-पे का भुगतान कब तक करेगी.
या फिर भुगतान करने के लिए विलंब करने वाले दोषियों पर कार्रवाई करने का विचार करेगी. विधायक के सवाल के जवाब में मंत्री अशोक चौधरी ने बताया कि विभागीय संकल्प संख्या 1530, दिनांक 11 अगस्त 2015 के द्वारा नियोजित एवमं भविष्य में नियोजित प्रशिक्षित, प्रांभिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षकों व पुस्तकालय अध्यक्षों को उनकी सेवा के दो वर्ष पूरा होने के पश्चात वेतनमान के साथ ग्रेड-पे देने का प्रावधान किया गया है.
जवाब में यह भी बताया गया कि विभागीय पत्राक 1170 दिनाक 31 जुलाई 2016 के तहत सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना से इस संबंध में प्रतिवेदन की मांग की गई है. साथ ही यह भी कहा गया कि प्रतिवेदन मिलने के साथ ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










