ePaper

बगदादी मामले में शाहनवाज हुसैन ने कहा, देश के मुसलिम को पीएम पर भरोसा

13 Jul, 2016 8:51 am
विज्ञापन
बगदादी मामले में शाहनवाज हुसैन ने कहा, देश के मुसलिम को पीएम पर भरोसा

मुजफ्फरपुर :पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहनवाज हुसैन ने बगदादी पर दुनिया को नरक बनाने की साजिश करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इसलाम अमन का मजहब है, लेकिन सिर फिरे लोग इसलाम के नाम पर गैर मजहबी काम कर रहे हैं. दुनिया के मुसलमानों को आइएसआइएस के खिलाफ लामबंद होने […]

विज्ञापन

मुजफ्फरपुर :पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहनवाज हुसैन ने बगदादी पर दुनिया को नरक बनाने की साजिश करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इसलाम अमन का मजहब है, लेकिन सिर फिरे लोग इसलाम के नाम पर गैर मजहबी काम कर रहे हैं. दुनिया के मुसलमानों को आइएसआइएस के खिलाफ लामबंद होने की जरूरत है.

बगदादी के अमानवीय कारनामे के वजह से दुनिया के मुसलमानों काे शक की निगाह से देखा जा रहा है. निजी कार्यक्रम में शरीक होने मंगलवार को शहर पहुंचे शाहनवाज ने पीएम मोदी के सबका साथ, सब का विकास के विकास मंत्र का हवाला देते हुए कहा कि भारत के मुसलमान को पीएम पर भरोसा है, बगदादी पर नहीं. मुसलिम कौम किसी के बहकावे में आने वाले नहीं है.

उन्होंने मुसलिम युवाओं को आतंक का खुल कर विरोध करने की अपील करते हुए कहा कि मैंने पार्टी के काम के अलावा यह बीड़ा उठाया है कि आइएसआइएस के खिलाफ देश के कोने – कोने में तरजुबानी करेंगे. आतंकी बुरहानी के इनकाउंटर पर कश्मीर में मचे बवाल की चर्चा करते हुए कहा कि पीएम ने इस मसले पर मंगलवार को बैठक की है. सरकार की बदलते हुए घटनाक्रम पर पैनी नजर है. जल्द ही स्थिति को काबू में कर लिया जायेगा. पाकिस्तान द्वारा बुरहान को कश्मीर का लीडर बताने की निंदा करते हुए भाजपा नेता ने कहा कि यह पाकिस्तान की असलियत को बता रहा है. पाकिस्तान को नसीहत देते हुए कहा कि भारत के खिलाफ साजिश करने से पहले आगे-पीछे सोच लेना चाहिए.मौके पर देवांशु किशोर, अधिवक्ता राजीव कुमार आदि उपस्थित थे.

विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar