इफ्तार के बाद लोगों ने मसजिदों में जाकर तराबी की नमाज अदा की. पहले रोजे के दिन शहर के विभिन्न इलाकों में उत्साह का माहौल रहा. शहर के कंपनी बाग, इस्लामपुर, सखपुरा, सादपुरा, इमामगंज, कच्ची-पक्की व पक्की सराय चौक पर लोगों का तांता लगा रहा.
तराबी की नमाज के बाद विभिन्न चौक-चौराहों पर चाय-पान की दुकानों में लोगों की भीड़ रही. कई इलाकों में देर रात तक खरीददारी के लिए लोगों की भीड़ जुटी रही. खासकर सेहरी के लिए लोगों ने ब्रेड, सेवई व घिरनी की खरीददारी की.
अल्लाह के बनाए नियमों में रोजा रखना प्रत्येक लोगों का फर्ज है. इस माह में सारी बुराइयों को छोड़कर हम अल्लाह के बनाए गए नियमों पर चलें तो हम उनके करीब होंगे. रोजा एक महीने की बात नहीं है. हमें साल के 12 महीनों में रोजा के नियमों का पालन करना चाहिए. सच्चाई, इमानदारी और सही रास्तों पर चलने का संकल्प लेकर ही हम अल्लाह के नेक बंदे हो सकते हैं.