डीआरएम ने लिया यात्री सुविधाओं का जायजा
मुजफ्फरपुर/सकरा. सोनपुर मंडल के डीआरएम एमके अग्रवाल ने मंगलवार को अधिकारियों के साथ वैशाली के सराय स्टेशन से ढ़ोली, कर्पूरीग्राम स्टेशन तक का निरीक्षण किया. वे स्टेशन पर रेलवे की ओर से उपलब्ध कराये जा रहे यात्री सुविधा को देखने के साथ ढोली व दुबहा स्टेशन पर निर्णाधीन फ्लाईओवर, आरक्षण काउंटर, स्टेशन कार्यालय व बाहरी […]
वे स्टेशन पर रेलवे की ओर से उपलब्ध कराये जा रहे यात्री सुविधा को देखने के साथ ढोली व दुबहा स्टेशन पर निर्णाधीन फ्लाईओवर, आरक्षण काउंटर, स्टेशन कार्यालय व बाहरी परिसर का भी जायजा लिया. कार्यालय के पंजी के अवलोकन के क्रम में त्रुटियां मिलने पर संबंधित अधिकारियों को कड़ी फटकार लगायी. शाम में वे मुजफ्फरपुर जंकशन भी पहुंचे. यहां भी यात्री सुविधा का जायजा लेने के साथ साफ-सफाई की व्यवस्था देखी.
इस दौरान गंदगी देख डीआरएम भड़क गये. डीआरएम ने संबंधित अधिकारी को सख्त हिदायत दी. उनकी मौजूदगी में कूड़ेदान की सफाई करायी गयी. डीआरएम सिग्नल व बैट्री कक्ष का भी मुआयना किया. उपस्थित कर्मियों से पूछताछ के बाद उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिया. ढ़ोली व दुबहा स्टेशन पर डीआरएम लगभग 50 मिनट स्टेशन पर रहे. इस दौरान अधिकारियों में बेचैनी दिखी.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










