छात्रों को फर्स्ट, सेकेंड व थर्ड सेमेस्टर में पास होना होगा. तभी वह अगले सेमेस्टर में प्रवेश पा सकेंगे. बैठक में कुलपति डाॅ पी पलांडे व परीक्षा नियंत्रक डॉ सतीश कुमार राय सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.
Advertisement
पीजी में ग्रेडिंग सिस्टम लागू सात ग्रेड किया गया निर्धारित
मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि में शुक्रवार को परीक्षा बोर्ड की बैठक हुई. इसमें नये रेगुलेशन के तहत पीजी फर्स्ट सेमेस्टर का रिजल्ट ग्रेडिंग सिस्टम से जारी करने का निर्णय लिया. इसके लिए विवि ने सात ग्रेड निर्धारित किये हैं. विवि ने थ्योरी के लिए न्यूनतम 40 प्रतिशत व इंटरनल एसेसमेंट के लिए 45 प्रतिशत मार्क […]
मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि में शुक्रवार को परीक्षा बोर्ड की बैठक हुई. इसमें नये रेगुलेशन के तहत पीजी फर्स्ट सेमेस्टर का रिजल्ट ग्रेडिंग सिस्टम से जारी करने का निर्णय लिया. इसके लिए विवि ने सात ग्रेड निर्धारित किये हैं. विवि ने थ्योरी के लिए न्यूनतम 40 प्रतिशत व इंटरनल एसेसमेंट के लिए 45 प्रतिशत मार्क निर्धारित किये हैं.
यूजीसी ने जारी की है नयी गाइड लाइन
यूजीसी की तरफ पूर्व में ही गाइड लाइन जारी की गयी थी. ग्रेडिंग सिस्टम से छात्रों को रिजल्ट देने का निर्णय लिया गया था. इसके लिए यूजीसी ने विवि को ग्रेडिंग सिस्टम को चुनने का अधिकार दिया था. विवि ने बोर्ड की बैठक में ग्रेडिंग सिस्टम से परीक्षा कराने का निर्णय लिया है. परीक्षा नियंत्रक डॉ सतीश कुमार राय ने बताया कि पीजी में ग्रेडिंग सिस्टम से इस बार परीक्षा भी होगी. विवि ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement