वज्ञिापन से मिली खबर-
विज्ञापन से मिली खबर- निर्णय क्षमता को मजबूत करती है आर्थिक स्वतंत्रता -एलएनटी कॉलेज में महिला सशक्तिकरण पर वर्कशॉप फोटो :: दीपक संवाददाता, मुजफ्फरपुर ललित नारायण मिश्र कॉलेज ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट के परिसर में शुक्रवार को महिला सशक्तिकरण विषय पर वर्कशॉप का आयोजन किया गया. इसमें छात्राओं के बीच आत्म विश्वास जगाने का प्रयास किया […]
विज्ञापन से मिली खबर- निर्णय क्षमता को मजबूत करती है आर्थिक स्वतंत्रता -एलएनटी कॉलेज में महिला सशक्तिकरण पर वर्कशॉप फोटो :: दीपक संवाददाता, मुजफ्फरपुर ललित नारायण मिश्र कॉलेज ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट के परिसर में शुक्रवार को महिला सशक्तिकरण विषय पर वर्कशॉप का आयोजन किया गया. इसमें छात्राओं के बीच आत्म विश्वास जगाने का प्रयास किया गया. माउंट टैलेंट कन्सल्टिंग इनकारपोरेट यूएसए की सदस्य अभिलाषा ठाकुर ने बताया कि आर्थिक स्वतंत्रता ही निर्णय लेने की क्षमताको मजबूत करती है अन्यथा दूसरे के ऊपर निर्भरता जीवनपर्यंत बनी रहती है. कहा कि आर्थिक आत्म निर्भरता महिला सशक्तिकरण का पहला अस्त्र है, जिससे महिला अपने व्यक्तित्व को समुचित आयाम दे सकती है. उन्होंने व्याख्यान में तीन बिन्दुओं को समाहित किया- नेतृत्व क्षमता, अवसर की पहचान व स्वावलंबी होना. कहा कि महिला शक्ति है लेकिन महिला की शक्ति नहीं है. प्रतिस्पर्धा के दौर में कैसे अपना सर्वांगीण विकास कर अपनी अलग पहचान बनाएं. उन्होंने अपने संस्थान के लिये कैंपस सेलेक्शन के तहत महाविद्यालय की पांच छात्राओं का चयन किया. साथ ही आगे भी ऐसे ग्रूप डिस्कशन व चयन की सहमति दी. बताया कि माउंट टैलेंट कन्सल्टिंग इनकॉरपोरेट का उद्देश्य रोजगार व रोजगार क्षमता को बढ़ावा देना है. अभिलाषा बिहार को स्टेट ऑफ अपार्चुनिटी के रूप में आगे बढ़ाने के लिये प्रयासरत है. कार्यक्रम का उद्घाटन संस्थान के निदेशक डॉ कामेश्वर मिश्रा ने किया. इस मौके पर संस्थान के कुलसचिव डॉ शरतेंदु शेखर सहित महाविद्यालय के सभी शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी मौजूद थे.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










