13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इलेक्ट्रॉनिक्स गोदाम में लगी आग, दो करोड़ की संपत्ति खाक

मुजफ्फरपुर : नगर थाना के अखाड़ाघाट रोड स्थित कृष्णा टॉकिज के पीछे इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों के एक गोदाम में शार्ट सर्किट से आग लग गयी. इस आगजनी में लगभग दो करोड़ की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है. गोदाम से आग की लपटें निकलते देख आसपास के मुहल्लेवासी काफी भयभीत हो गये. नगर थाना पुलिस, […]

मुजफ्फरपुर : नगर थाना के अखाड़ाघाट रोड स्थित कृष्णा टॉकिज के पीछे इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों के एक गोदाम में शार्ट सर्किट से आग लग गयी. इस आगजनी में लगभग दो करोड़ की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है. गोदाम से आग की लपटें निकलते देख आसपास के मुहल्लेवासी काफी भयभीत हो गये. नगर थाना पुलिस, फायर बिग्रेड व गोदाम मालिक को सूचना देते हुए आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू कर दी.

सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह भी वहां चार दमकल व पुलिसकर्मियों के साथ पहुंच गये. आधा घंटा की मशक्कत के बाद फाय मैन ने आग पर काबू पा लिया. इस दौरान मुहल्लेवासी, फायरमैन व पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई. गोदाम से निकलती आग की लपटें देख मुहल्ले में चीख-पुकार मच गयी. गोदाम से सटे मुहल्लेवासी अपने-अपने घर के सामानों को ठिकाने लगाने लगे. समय पर दमकल नहीं पहुंचने की स्थिति में आसपास के घरों के भी आग की चपेट में आने के भय से मुहल्लेवासी भयभीत थे. स्थानीय युवक अपना घर बचाने के साथ ही गोदाम में लगी आग पर भी काबू करने का प्रयास शुरू कर दिया था.

गोदाम में ताला लगा था. मालिक को खबर करने के आधे घंटे बाद भी किसी के नहीं पहुंचने से लोग आक्रोशित थे. गोदाम के दिवार को तोड़ने का भी प्रयास किया गया. इसी बीच मैनेजर आशीष कुमार वहां गोदाम की चाबी लेकर पहुंच गया.
चार दमकल के साथ पहुंची पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष वहां चार दमकल के साथ पहुंच गये. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कई पुलिस पदाधिकारी व सुरक्षा बल भी वहां पहुंचे. फायर हवलदार मनोज कुमार सिंह व विन्ध्यवासिनी राय अपने तीस फायरमैन के साथ गोदाम में लगे आग को बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया. चार दमकलों में लोड 1 लाख,47 हजार लीटर पानी के लगातार प्रेसर से आधे घंटे के अंदर आग पर काबू पाया गया.
जाम को लेकर बीस मिनट लेट पहुंची दमकल
शहर को जाम मुक्त करने के कवायद को उस समय धक्का लगा जब अखाड़ाघाट रोड स्थित गोदाम में आग लगने की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचने में दमकल को कई जगहों पर जाम से दो-चार होना पड़ा. चंदवारा स्थित अग्निशामालय से निकलते ही दमकल को सबसे पहले गोला रोड जाम में फंसी. दमकल में लगे सायरन काे सुन कर भी सड़क से हटने को तैयार नहीं थे. वहां उपस्थित यातायात पुलिस को भी कोई परवाह नहीं थी. दमकल पर मौजूद फायर मैन ने जाम में शामिल वाहन मालिकों से आरजू-मिन्नत कर उन्हें साइड किया और आगे बढ़े. फिर सरैयागंज टावर पर कुछ देर के लिए अटकी दमकल घटनास्थल पर 20 मिनट देर से पहुंची.
दो करोड़ की क्षति की बात कहते ही भड़के लोग : पुलिस अधिकारी व स्थानीय लोगों ने वहां पहुंचे गोदाम मैनेजर आशीष से आगजनी से होनेवाली क्षति के संबंध में पूछा तो उसने अनुमानित दो करोड़ के सामान जलने की बात कही. इतना सुनते ही स्थानीय लोग भड़क गये और उसके साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दिया. मुहल्ले के कुछ नवयुवक उसकी पिटाई करने का भी प्रयास किया. लेकिन वहां उपस्थित नगर थानाध्यक्ष ने उसे बचाकर वहां ने निकाल दिया. स्थानीय लोगों का कहना था कि गोदाम में साजिश के तहत आग लगवायी गयी है. अगर समय पर पुलिस व दमकल नहीं आता तो इससे मुहल्ले के कई घर जलकर राख हो जाते. लोग बीमा राशि हजम करने के लिए गोदाम मे आग लगवाने की चर्चा कर रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें