24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परीक्षा के लिये वीक्षकों को दी जायेगी ट्रेनिंग

मुजफ्फरपुर. परीक्षा ड्यूटी में लगाये जाने वाले वीक्षकों को इस बार ट्रेनिंग दी जाएगी. परीक्षा के महत्व व सरकार की मंशा के बारे में सभी जानकारी देने के साथ ही प्राथमिकता के आधार पर कदाचारमुक्त परीक्षा कराने के गुर जानेंगे. डीएम की सहमति के बाद विभाग ट्रेनिंग के लिये जल्द ही समय व स्थान का […]

मुजफ्फरपुर. परीक्षा ड्यूटी में लगाये जाने वाले वीक्षकों को इस बार ट्रेनिंग दी जाएगी. परीक्षा के महत्व व सरकार की मंशा के बारे में सभी जानकारी देने के साथ ही प्राथमिकता के आधार पर कदाचारमुक्त परीक्षा कराने के गुर जानेंगे. डीएम की सहमति के बाद विभाग ट्रेनिंग के लिये जल्द ही समय व स्थान का चयन कराया जायेगा.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की इंटर परीक्षा में कदाचार रोकने व शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा कराने को लेकर प्रशासन व विभाग की तैयारी चल रही है. परीक्षा केंद्रों पर वीक्षकों की प्रतिनियुक्ति की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ट्रेनिंग करायी जाएगी. विभाग के अनुसार जिस तरह चुनाव ड्यूटी में लगाये जाने वाले कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी जाती है, उसी तरह इस बार परीक्षा में लगने वाले वीक्षकों को भी ट्रेनिंग दी जायेगी.
परीक्षा से आधा घंटा पहले ड्यूटी का चयन
परीक्षा केंद्रों पर डिमांड के मुताबिक वीक्षकों की प्रतिनियुक्ति कर दी जा रही है, लेकिन किसकी ड्यूटी किस कमरे में होगी यह परीक्षा शुरु होने से आधे घंटे पूर्व बताया जाएगा. डीएम ने वीक्षकों की तैनाती में पूरी तरह गोपनीयता बरतने का निर्देश दिया है. केंद्र अधीक्षक व स्टेटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा शुरु होने के आधा घंटे पहले वीक्षकों की सूची जारी करेंगे. वहीं वीक्षकों की ड्यूटी होम सेंटर पर नहीं लगेगी.
संवेदनशील केंद्रों पर कड़ी रहेगी सुरक्षा व्यवस्था
इंटर परीक्षा के लिये प्रशासन ने कुछ केंद्रों को संवेदनशील श्रेणी में रखा है. इन केंद्रों की भौतिक स्थिति व अन्य जांच-पड़ताल के बाद संवेदनशील घोषित किया गया है. विभाग के अनुसार संवेदनशील केंद्रों के बारे में रिपोर्ट डीएम के पास ही है और उनके ही निर्देश पर सारी व्यवस्था की जायेगी. हालांकि जिन केंद्रों पर बालिकाओं की परीक्षा होगी, वहां प्रशासन के द्वारा पैनी नजर रखा जायेगा. इसके लिये बोर्ड ने सीसीटीवी व वीडियो कैमरा लगवाने का निर्देश भी दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें