अवध-असम की तीन बोगियां हुईं बेपटरी, बड़ा हादसा टला
मुजफ्फरपुर : लालगढ़ से न्यू तिनसुकिया जा रही अवध असम एक्सप्रेस (15910) मुजफ्फरपुर जंक्शन पर सोमवार की सुबह 8.20 बजे पटरी से उतर गयी. जिस समय यह घटना हुई, ट्रेन हाजीपुर से चलकर जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर चार पर आ रही थी. माड़ीपुर मस्जिद के पास अचानक जोरदार आवाज के साथ इंजन के बाद दूसरी, […]
मुजफ्फरपुर : लालगढ़ से न्यू तिनसुकिया जा रही अवध असम एक्सप्रेस (15910) मुजफ्फरपुर जंक्शन पर सोमवार की सुबह 8.20 बजे पटरी से उतर गयी. जिस समय यह घटना हुई, ट्रेन हाजीपुर से चलकर जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर चार पर आ रही थी. माड़ीपुर मस्जिद के पास अचानक जोरदार आवाज के साथ इंजन के बाद दूसरी, तीसरी व चौथी बोगी पटरी से उतर कर क्षतिग्रस्त हो गयी. इनमें एक स्लीपर व दो जनरल बोगी शामिल हैं. ट्रेन की बोगी के पटरी से उतरते ही तीनों बोगी में सवार यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गयी. घटना के बाद दो नंबर प्लेटफॉर्म पर ट्रेन के इंतजार में बैठे यात्री भी इधर-उधर भागने लगे. इससे दो दर्जन से अधिक यात्री चोटिल हुए. हालांकि, रेल प्रशासन ने इससे इनकार किया है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










